5 तरीकों से Union bank balance check करे – enquiry number & online

Union bank balance check, Union bank balance enquiry number, UBI balance check number, Union bank ka balance kaise check kare

नमस्कार दोस्तों आपका हमारी वेबसाइट स्वागत है। दोस्तों आप अपने Union bank का बैलेंस चेक करना चाहते है पर आप नहीं जानते Union bank का balance कैसे check करे? कौन सा तरीका सबसे आसान है? तो आप ये आर्टिकल पूरा जरूर पढ़े। इस आर्टिकल में हमने आपकी समस्या का समाधान बताया है, हमने आपको 5 आसान तरीके बताए है जिनसे आप अपना Union bank balance check कर सकते है।

This is a featured image which describes that this article is on Union bank balance check कैसे करे

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI), जिसे आमतौर पर यूनियन बैंक के रूप में जाना जाता है, एक भारतीय सरकारी बैंक है, जिसके 12+ करोड़ ग्राहक हैं और कुल कारोबार 106 बिलियन अमेरिकी डॉलर का है। 1 अप्रैल 2020 को इसका कारपोरेशन बैंक और आंध्र बैंक में विलय हो गया है। बैंक के पास 9300+ घरेलू शाखाओं, 11800+ एटीएम, 8216+ बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट पॉइंट्स का नेटवर्क है, जो 77000+ कर्मचारियों के साथ 12 करोड़ से अधिक ग्राहकों को सेवा प्रदान करता है।

Canara bank balance check कैसे करे?

इस आर्टिकल में हमने आपको Union bank balance check कैसे करें के बारे में संपूर्ण जानकारी दी है। हमने आपको 5 तरीके बताए है जिनसे की आप Union bank balance चेक कर पाएंगे। इन तरीको में Union bank balance enquiry number और SMS number भी बताया है। आगे दिए हुए किसी भी तरीके से आप अपना अकाउंट बैलेंस प्राप्त कर सकते है।

Union bank balance check कैसे करे ?

Union bank balance check करने के ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीको की जानकारी हमने आगे बताई है। इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से आप ऑनलाइन अपना बैलेंस चेक कर सकते है। Enquiry number, SMS, ATM और पासबुक के माध्यम से आप ऑफलाइन अपना बैलेंस जान सकते है।

Offline methods –

Call – Union bank balance enquiry number

सभी बैंक अपने कस्टमर को बैलेंस चेक करने के लिए एक enquiry number देते है। आप इस इन्क्वारी नंबर पर कॉल लगाकर आसानी से अपना Union bank balance check कर सकते हैं।

UBI enquiry number – 09223008586

इस तरीके को उपयोग करने के आपको अपने यूनियन बैंक में रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इन्क्वारी नंबर पर कॉल करना है। इसके बाद आपका कॉल कट हो जाएगा और कुछ समय बाद आपके अकाउंट बैलेंस की जानकारी SMS द्वारा आपके पास आ जाएगी।

SMS – Union bank balance SMS number

Union बैंक अपने ग्राहकों को SMS के द्वारा भी अपना अकाउंट बैलेंस देखने की सुविधा देता है। इस सुविधा के लिए आपको सिर्फ बैंक के नंबर पर SMS भेजना होता है और आपका बैलेंस बैंक द्वारा भेज दिया जाएगा।

SMS number – 09223008486

Steps:
  • आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से “UBAL Account” यह मैसेज टाइप करके, 09223008486 नंबर पर भेज दीजिए।
  • यह मैसेज सेंड होने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर अकाउंट बैलेंस की जानकारी भेज दी जाएगी।

ATM के द्वारा यूनियन बैंक बैलेंस चेक करना

आप अपने एटीएम/डेबिट कार्ड से भी अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं। यह करने के लिए आपको अपने नजदीकी यूनियन बैंक एटीएम जाना होगा। इसकी स्टेप्स आगे दी गई है।

Steps:
  • सबसे पहले आप अपने नजदीकी एटीएम चले जाइए। इसके बाद अपना एटीएम कार्ड एटीएम मशीन में स्वाइप करके एटीएम पिन डाल दीजिए।
  • इसके बाद आप मेनू में से Balance Enquiry ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
  • अब आपके बैलेंस की जानकारी एक पेपर में प्रिंट होकर आ जाएगी। आप यहां से अपना यूनियन बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।

Passbook के द्वारा यूनियन बैंक बैलेंस चेक करना

यूनियन बैंक के ग्राहक अपनी पासबुक से भी bank balance check कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने नजदीकी यूनियन बैंक शाखा में जाना है और अपनी बैंक पासबुक को अपडेट करवाना है। पासबुक अपडेट होने पर बैंक बैलेंस की जानकारी उसपर प्रिंट हो जाएगी।

Online Methods –

Internet banking

यूनियन बैंक के ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से भी अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते है। इसके लिए ग्राहकों का इंटरनेट बैंकिंग एक्टिवेट होना चाहिए। इंटरनेट बैंकिंग में आपको यूनियन बैंक बैलेंस इन्क्वारी, अकाउंट स्टेटमेंट, फण्ड ट्रांसफर जैसी कई सुविधा प्रदान करता है।

Mobile banking

यदि आप यूनियन बैंक के मोबाइल बैंकिंग ऐप U-Mobile का इस्तमाल करते है तो इसके माध्यम से भी आप अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते है। U-Mobile Union Bank of India ऐप आपको बैंकिंग की सभी सुविधा प्रदान करता है। इसके माध्यम से आप बैलेंस इन्क्वारी, अकाउंट स्टेटमेंट, डिजिटल पासबुक, फण्ड ट्रांसफर, UPI आदि जैसी कई सुविधाओं का लाभ ले सकते है।

Steps:
  • सबसे पहले आप अपना U Mobile ऐप खोलकर लॉगिन कर ले।
  • इसके बाद आपको होम स्क्रीन पर Account ऑप्शन के अंदर अपना बैलेंस चेक कर सकते है।

FAQ

मैं मोबाइल पर अपने यूनियन बैंक खाते का बैलेंस कैसे चेक कर सकता हूं?

Enquiry नंबर, SMS, इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग – इन तरीकों का इस्तमाल करके आप अपना Union bank balance check कर सकते है।

निष्कर्ष

दोस्तों यह आर्टिकल यहीं समाप्त होता है। आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Union bank balance check कैसे करे के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी। हमने आपको 6 तरीको से अपना यूनियन बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करना बताया। इन तरीको में आपको Union bank balance enquiry number और SMS number भी बताया।

आपके पास ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके हैं, अपना बैलेंस चेक करने के। तो उम्मीद है दोस्तों आप अपना Union बैंक का बैलेंस चेक करना सिख गए होंगे। यदि आपको हमारी इस जानकारी में कोई परेशानी हो तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे। ये आर्टिकल अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Leave a Comment