Man Reading

5 तरीकों से जाने अपनी HDFC customer ID

Arrow
Woman Reading 02

1. Passbook

HDFC बैंक की पासबुक पर आपके बैंक अकाउंट की सारी जानकारी लिखी होती है। आप यहां से भी अपनी कस्टमर आईडी देख सकते हैं।

2. Account Statement

HDFC बैंक के अकाउंट स्टेटमेंट के पहले पेज पर भी आपकी कस्टमर आईडी लिखी होती है। आप यहां से भी अपनी कस्टमर आईडी पता कर सकते हैं।

3. Cheque Book

आपको अपने HDFC बैंक की चेक बुक के पहले पेज पर बैंक अकाउंट की सारी जानकारी लिखी हुई मिल जाएगी। यहा से भी आप कस्टमर आईडी पता कर सकते है। 

4. Welcome letter

HDFC बैंक अकाउंट खुलवाने पर आपको बैंक की तरफ से वेलकम लेटर मिला होगा, इस लेटर पर भी आपकी कस्टमर आईडी लिखी होती है।

5. internet banking

HDFC बैंक की इंटरनेट बैंकिंग सुविधा में Forgot Customer ID ऑप्शन का उपयोग करके भी आप कस्टमर आईडी पता कर सकते है। इस प्रोसेस की पूरी स्टेप्स जानने के लिए नीचे बटन पर क्लिक करे -

इन 5 तरीकों से आप आसानी से HDFC Customer ID पता कर पाएंगे। अगर आपको इंटरनेट बैंकिंग, डिजिटल पेमेंट और फाइनेंसियल जानकारियाँ प्राप्त करने के लिए निचे बटन पर क्लिक करके हमारी वेबसाइट पढ़े