What is Bulli Bhai app controversy?

Get the complete information

Arrow

Bulli Bhai एक ऑनलाइन ऐप है जिसको Github पर बनाया गया है। यह ऐप चर्चा में इसलिए है क्योकि इस ऐप 90+ मुस्लिम महिलाओ की तस्वीरें और इस ऐप के द्वारा उनकी नीलामी की जा रही थी। 

हालांकि यह नीलामी वास्तव में वास्तविक नहीं थी, लेकिन यह केवल मुस्लिम महिला पत्रकारों और कार्यकर्ताओं को डराने और भड़काने के लिए की जा रही थी।

इस मामले में ऐप के असल निर्माता माने जा रहे नीरज बिश्नोई को दिल्ली पुलिस ने असम से गिरफ्तार कर लिया। इसने ही ऑफिसियल ट्विटर हैंडल @bullibhai को भी बनाया था। 

दिल्ली पुलिस Twitter द्वारा ही नीरज को ट्रैक करके पकड़ा है।इससे पहले पुलिस ने इस ऐप के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया था, जिन्होंने 100 से अधिक मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें साझा किया था

यह एक साल से भी कम समय में दूसरी बार है - चौंकाने वाले 'Sulli deal' के बाद - मुस्लिम महिलाओं पर इतना हमला किया गया है, केवल ऑनलाइन साझा की जाने वाली नफरत के स्तर पर चिंता बढ़ जाती है। 

अब देखना यह होगा कि बुल्ली भाई एप का मामला कहां तक जाता है और इसके असली किरदारों की गिरफ्तारी होती है या नहीं। साथ ही, बढ़ती ऑनलाइन नफरत पर पुलिस विभाग क्या रुख अपनाएगा?