Whatsapp से पैसे कैसे भेजे? [2021]

नमस्कार दोस्तों आपका हमारी वेबसाइट पर स्वागत है। दोस्तों क्या आप जानते है की अब आप व्हाट्सएप की मदद से पेमेंट भी कर सकते है। जी है अपने सही पढ़ा अब आप व्हाट्सअप से किसी को भी पैसे भेज सकते हो। इस आर्टिकल में हमने आपको व्हाट्सएप पेमेंट कैसे उपयोग करे या Whatsapp से पैसे कैसे भेजे?

This is a featured image which describes that this article is on Whatsapp से पैसे कैसे भेजे

WhatsApp ने अपने सभी यूजर के लिए ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा चालू की है। आप इस पेमेंट फीचर का अपने व्हाट्सएप ऐप से ही लुफ्त उठा सकते है। Whatsaap ने नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया (NPCI) से मान्यता लेकर यूनिफाइड पेमेंट इंटरफ़ेस या UPI पेमेंट मेथड का उपयोग किया है।

आपको बस अपने बैंक अकाउंट को इस पेमेंट फीचर से लिंक करना है और फिर आप आसानी से UPI की मदद से पेमेंट कर पाएंगे। अगर आपको Whatsapp से पैसे कैसे भेजे या व्हाट्सएप पेमेंट एक्टिवेट करना नहीं आ रहा है – तो घबराइए मत। आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़कर व्हाट्सएप पेमेंट करना सिख सकते हो।

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको व्हाट्सएप पेमेंट फीचर की सम्पूर्ण जानकारी बताई है। हमने आपको सिखाया है की आप अपने Whatsapp से पैसे कैसे भेजे। सबसे पहले आपको व्हाट्सएप पेमेंट में अपने बैंक अकाउंट लिंक करना और इसके बाद आपको अपनी UPI आईडी और UPI पिन बनाना सीखना है। इसके बाद हमने स्टेप बाई स्टेप व्हाट्सएप से पेमेंट करने की प्रोसेस बताई है।

ATM से पैसे कैसे निकाले?

Whatsapp में पेमेंट फीचर न दिखे तो क्या करे ?

यदि आपके व्हाट्सएप ऐप में पेमेंट फीचर नहीं दिखाई दे रहा है तो आप तुरंत प्ले स्टोर में जाकर अपना ऐप अपडेट कर ले। अपडेट होने के बाद आपके व्हाट्सएप में पेमेंट का फीचर आ जाएगा।

Whatsapp से पैसे कैसे भेजे?

दोस्तों हमने Whatsapp से पैसे कैसे भेजे की प्रक्रिया को तीन स्टेप्स में बाटा है। हर स्टेप में आप पेमेंट फीचर एक्टिवेट और पैसे भेजने की प्रोसेस को आसान भाषा में बताया है।

WhatsApp Download Button

व्हाट्सएप से पेमेंट करने के लिए आपको सबसे पहले अपने व्हाट्सएप पेमेंट फीचर को अपने बैंक अकाउंट से लिंक करना होगा। यह करना बहुत ही आसान है, आप इसे अपने व्हाट्सएप ऐप की मदद से आसानी से कर सकते हैं। हमने आपको बैंक अकाउंट लिंक करने की स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस बताई है।

इसके बाद आपको यूपीआई आईडी और यूपीआई पिन बनाना होगा क्योकि व्हाट्सएप पेमेंट फीचर UPI पेमेंट मेथड चलता है। अंत में आप व्हाट्सएप से पैसे ट्रांसफर करना सीखेंगे। तो दोस्तों उम्मीद है ये तीनो स्टेप्स को पढ़कर आपको अपने प्रश्न Whatsapp से पैसे कैसे भेजे का उत्तर मिल जाएगा।

व्हाट्सएप पेमेंट फीचर से बैंक अकाउंट लिंक करना

बैंक अकाउंट को व्हाट्सएप पेमेंट फीचर से लिंक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें। दोस्तों ये ध्यान रखे की आपका फ़ोन नंबर आपके बैंक खाते से लिंक होना चाहिए मतलब की ऐसा मोबाइल नंबर जिससे की आपका व्हाट्सएप अकाउंट बना हो और वही मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से भी लिंक हो।

Steps:

  • सबसे पहले आप अपने व्हाट्सएप ऐप को खोल लीजिए और फिर उसमें मेनू बटन (☰) पर क्लिक करें।
  • अब आपको Payments ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा, आप इस पर क्लिक करें और फिर Add Payment Method पर क्लिक करें। अगली स्क्रीन में आपको Continue पर क्लिक करना है।
  • आपके सामने सभी बैंकों की लिस्ट खुल जाएगी, इसमें से आप अपना बैंक चुन ले।
  • इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करना होगा। इसके Verify Via SMS पर क्लिक करे। वेरीफाई होने के बाद आपके इस मोबाइल नंबर से लिंक सभी बैंक अकाउंट आ जाएंगे। इनमे से आप जिस बैंक अकाउंट का इस्तेमाल करना चाहे उसे चुन ले।
  • अंत में आपको Done पर क्लिक करना है।

UPI पिन बनाना

बैंक अकाउंट जोड़ने का प्रोसेस खत्म होने के बाद Payments ऑप्शन में आपका नाम और UPI आईडी आ जाएगी। अब इस स्टेप में आपको अपना UPI पिन बनाना है। व्हाट्सएप पेमेंट के लिए यूपीआई पिन बनाने के लिए निचे दी गई स्टेप को फॉलो करे।

यदि दोस्तों आपने अपने इस बैंक अकाउंट से पहले भी यूपीआई पेमेंट का उपयोग किया है मतलब की इस बैंक अकाउंट से गूगल पे, फोन पे, पेटीएम या अन्य यूपीआई पेमेंट एप का उपयोग किया है तो आपका यूपीआई पिन पहले से बना होगा। आपको दोबारा से यहां अपना पिन बनाने की आवश्यकता नहीं है। पर जिन लोगों ने पहले से इस बैंक अकाउंट से यूपीआई पेमेंट मेथड का उपयोग नहीं किया है वह यह प्रोसेस फॉलो करे।

Steps:

  • यह करने के लिए आप मेनू (☰) में जाकर Payments ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपको Payment Methods के अंतर्गत अपने बैंक अकाउंट पर क्लिक करना है और फिर अगली स्क्रीन में Set UPI PIN पर क्लिक करे।
  • अब आपको अपने डेबिट/एटीएम कार्ड की डिटेल्स देना है। सबसे पहले अपने एटीएम कार्ड की आखरी 6 संख्या डाले। उसके बाद अपने एटीएम की expiry date लिखना है। अंत में VERIFY CARD पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, ओटीपी को वेरीफाई कर ले।
  • अब आपको अपना UPI पिन बनाना है। यह करने के लिए आप अपना UPI पिन स्क्रीन पर लिख दे। इसके बाद आपको अपना UPI पिन दोबारा से लिखना होगा। अंत में राइट के निशान पर क्लिक करे।

यह करने के बाद आपका UPI पिन सफलतापूर्वक बन जाएगा। आप इसकी मदद से पेमेंट कर सकते है।

क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कैसे करे?

Whatsapp से पैसे कैसे भेजे?

तो दोस्तों आपने अपना बैंक अकाउंट लिंक कर लिया है और यूपीआई पिन भी बना लिया है। तो अब इस स्टेप में सीखेंगे की Whatsapp से पैसे कैसे भेजे। हम सीखेंगे की व्हाट्सएप पेमेंट फीचर का उपयोग करके पैसे कैसे ट्रांसफर करते है।

व्हाट्सएप पेमेंट फीचर हमें QR कोड, UPI आईडी और चैट के द्वारा सीधे पैसे भेजने की सुविधा देता है। हमने आपके साथ इन दोनों ही तरीको से पैसे भेजने की प्रोसेस आपके साथ साझा की है।

Steps: QR कोड और UPI ID से पैसे भेजना

  • यह करने के लिए आप अपने व्हाट्सएप के मेनू (☰) में जाकर Payments ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपको New Payment के ऑप्शन पर क्लिक करना है और फिर आप Send to a UPI ID या Scan QR code, जिस भी तरीके से पेमेंट करना चाहते है उसे चुन ले।

Send to a UPI ID सेलेक्ट करने के बाद आप जिस भी UPI ID में पैसे भेजना चाहते है उसे लिखकर, Verify पर क्लिक करे।

Scan QR code सेलेक्ट करने के बाद आपका स्कैनर खुल जाएगा। आपको जिसको भी पैसे भेजना है उसका QR कोड स्कैन कर ले।

  • दोनों ही मेथड में इसके बाद आपको जितने पैसे भेजना है, उस अमाउंट को लिख दीजिए। इसके बाद Enter UPI PIN पर क्लिक करे।
  • अब आप अपना UPI पिन लिख दे और फिर राइट पर क्लिक करे।

आपका पेमेंट यूपीआई आईडी या क्यूआर कोड से सफलतापूर्वक हो जाएगा।

Steps: Whatsapp चैट के द्वारा पैसे भेजना

दोस्तों व्हाट्सएप पेमेंट फीचर में आप अपने कांटेक्ट को सीधे व्हाट्सएप चैट के द्वारा भी पैसे भेज सकते हो। इसके लिए आपके कांटेक्ट (जिसको पैसे भेज रहे है) को भी पेमेंट फीचर का उपयोग करना होगा, वरना वो पैसे स्वीकार नहीं कर पाएंगे। इस तरीके से पैसे भेजने के लिए निचे दी गई प्रोसेस फॉलो करे।

  • सबसे पहले आप अपना व्हाट्सएप खोल ले और फिर जिनको पैसे भेजना है उनकी चैट खोल ले।
  • अब आपको नीचे Attachment का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा, आप इस पर क्लिक करे। इसके बाद आपको Payment के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको जितने पैसे भेजना है, उस अमाउंट को लिख दीजिए।
  • अब आप अपना UPI पिन लिख दे और फिर राइट पर क्लिक करे।

आपका पेमेंट कांटेक्ट को सीधे सफलतापूर्वक हो गया।

FAQ

Whatsapp पेमेंट एक्टिवेट कैसे करे?

व्हाट्सएप पेमेंट को एक्टिवेट करने के लिए आपको अपना बैंक अकाउंट व्हाट्सएप पेमेंट फीचर में ऐड करना है और फिर इस बैंक अकाउंट का यूपीआई पिन बनाना है। इसके बाद आपका व्हाट्सएप पेमेंट एक्टिवेट हो जाएगा और आप आसानी से पैसे भेज पाएंगे।

क्या भारत में व्हाट्सएप भुगतान उपलब्ध है?

हां अब आप भारत में भी व्हाट्सएप से भुगतान कर सकते हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों यह आर्टिकल यहीं समाप्त होता है। आज इस आर्टिकल में हमने घर बैठे 2021 में Whatsapp से पैसे कैसे भेजे, यह सीखा। हमने आपको 3 स्टेप्स में यह प्रोसेस करना बताया है। सबसे पहले आपने बैंक अकाउंट ऐड करना सीखा फिर UPI बनाना सीखा। अंत में हमने 2 तरीको से व्हाट्सएप से पैसे भेजना बताया।

तो उम्मीद है दोस्तों आपने Whatsapp से पैसे कैसे भेजे लिया होगा और इस आर्टिकल को पढ़कर आपको आपने व्हाट्सएप पेमेंट फीचर को उपयोग करने से सम्बंधित सभी प्रश्नो के उत्तर मिल गए होंगे। अगर आपको हमारी इस जानकारी से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो निचे कमेंट जरूर करे। यह आर्टिकल अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Leave a Comment