Jio का नंबर कैसे निकाले ? | 2 USSD code

नमस्कार दोस्तों आपका हमारी वेबसाइट पर स्वागत है। दोस्तों क्या आपने अभी नया Jio का सिम कार्ड लिया है या आप अपना Jio सिम कार्ड का नंबर भूल गए है और अपनी जियो सिम का नंबर पता करना चाहते है। तो आप बिलकुल सही आर्टिकल पढ़ रहे है। इस आर्टिकल में हमने आपको बताया है Jio का नंबर कैसे निकाले ?

दोस्तों हर किसी के लिए अपना सिम कार्ड नंबर भूल जाना आम बात है। सभी को नया जियो सिम कार्ड लेने पर अपना नंबर याद नहीं रहता है। परन्तु फिर हम अपना जियो सिम कार्ड का नंबर कैसे पता करे या Jio का नंबर कैसे निकाले ? तो आप यह जानने के लिए पूरा आर्टिकल जरूर पढ़े।

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Jio का नंबर कैसे निकाले के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी है। हमने आपके साथ जियो सिम का नंबर पता करने के कुछ आसान तरीके साझा किए है। इसके साथ हमने आपको 2 USSD कोड बताए है, जिससे की आप आसानी से अपना एयरटेल नंबर पता कर पाएंगे बिना इंटरनेट सुविधा के।

Airtel का नंबर कैसे निकाले ?

Jio का नंबर कैसे निकाले?

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको Jio का नंबर पता करने के पांच तरीके बताए है। इन तरीको को पढ़कर आपको अपने प्रश्न Jio का नंबर कैसे निकाले का जवाब आसानी से मिल जाएगा। यह तरीके है – USSD कोड, कालिंग, एयरटेल कस्टमर केयर, सिम कार्ड पैकेट और दूसरे फ़ोन पर कॉल करना।

Jio number 1299

दोस्तों जियो ने अपने ग्राहकों के लिए एक नंबर दिया है, जिससे कि सभी ग्राहक अपना जिओ नंबर और उस नंबर का बैलेंस चेक कर सकते हैं। Jio नंबर पता करने का यह सबसे आसान तरीका है। आपको बस अपने फोन से इस नंबर पर कॉल लगाना है। कॉल ऑटोमेटेकली कनेक्ट होने के बाद डिस्कनेक्ट हो जाएगा और थोड़े समय बाद आपके फोन पर एक मैसेज जियो की तरफ से भेजा जाएगा। उस मैसेज में आपके जियो का नंबर और बैलेंस से जुड़ी सारी जानकारी होगी। आप यहां से अपना जिओ का नंबर देख सकते हैं।

Jio नंबर पता करने का नंबर – 1299

USSD कोड से Jio नंबर पता करना

USSD कोड कुछ आंको और स्पेशल अक्षरों का एक नंबर होता है जिसको हम सिम कार्ड नंबर, बैलेंस और रिचार्ज से जुडी जानकारी को प्राप्त करने के लिए उपयोग करते है। आप इसकी मदद से अपना Jio सिम कार्ड का नंबर पता कर सकते हो।

Jio नंबर पता करने के USSD कोड

  • *1#
  • *580#

कॉल करके Jio नंबर पता करना

दोस्तों यदि आपके जियो सिम कार्ड में बैलेंस है तो आप अपने जियो सिम से दूसरे नंबर पर कॉल करके भी अपना Jio नंबर पता कर सकते हो। यह करने के लिए आप अपने परिवार या दोस्त के नंबर पर अपनी जियो सिम से कॉल करे। यह कॉल लगने पर आपका नंबर उनकी कॉल हिस्ट्री में आ जाएगा और आपको अपना जियो नंबर पता चल जाएगा।

JioCall ऐप से नंबर पता करना

JioCall ऐप की मदद से भी आप अपना जिओ नंबर पता कर सकते हैं। इस तरीके से अपना Jio नंबर पता करने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें।

Steps:

  • सबसे पहले आप अपने फोन में JioCall ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर ले।
  • इसके बाद आप से जितनी भी परमिशन पूछी जाएं सभी को Allow कर दीजिए।
  • अब आपको स्क्रीन पर Configure JioCall using the JioSIM present in mobile दिखाई देगा। आप इस पर क्लिक करके अपना जिओ सिम रजिस्टर कर लें।
  • इससे बाद आपका JioCall ऐप ओपन हो जाएगा। अब आपको सबसे ऊपर 3 बिंदु पर क्लिक कर के Settings खोल लेना है।
  • सेटिंग ऑप्शन खुल जाने के बाद आपको सबसे ऊपर अपना जिओ नंबर दिख जाता है। आप यहां से अपना जिओ का नंबर पता कर सकते हैं।

Jio सिम कार्ड पैकेट से नंबर पता करना

जब भी आप जियो का नया सिम कार्ड कहीं से खरीदते हैं तो जियो द्वारा आपको आपकी सिम कार्ड एक पैकेट में रख कर दिया जाता है। इस पैकेट पर भी आपका Jio का नंबर लिखा हुआ होता है। आप यहां से पढ़ कर भी अपना जियो नंबर पता कर सकते हैं।

Whatsapp से पैसे कैसे भेजे?

FAQ:

मोबाइल का नंबर कैसे निकाले?

मोबाइल का नंबर निकालने के लिए आप अपने सिम कार्ड ऑपरेटर के कस्टमर केयर नंबर या यूएसएसडी कोड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन तरीकों से आप आसानी से अपना मोबाइल नंबर निकाल सकते हैं।

जियो का नंबर कैसे पता करे?

जिओ का नंबर पता करने का सबसे आसान तरीका है 1299 नंबर पर कॉल लगाना। इस नंबर पर फोन लगाने पर आपके फोन में एक मैसेज आएगा, उस मैसेज में आपके जिओ के नंबर और उसके बैलेंस दे से जुड़ी सारी जानकारी दी जाएगी।

जिओ का कस्टमर केयर नंबर क्या है?

जिओ का कस्टमर केयर नंबर है – 1800 889 9999

निष्कर्ष

दोस्तों ये आर्टिकल यहीं समाप्त होता है। आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Jio का नंबर कैसे निकाले के बारे में संपूर्ण जानकारी दी है। हमने आपको पांच अलग-अलग तरीकों से अपना जियो सिम कार्ड का नंबर पता निकालना सिखाया है। साथ ही हमने आपको Jio का नंबर निकालने का USSD कोड और सीधा कॉल नंबर भी बताया जिससे कि आप आसानी से अपना जियो नंबर पता कर सकते हो।

तो उम्मीद है दोस्तों आपने अपना जियो का नंबर पता कर लिया होगा और इस आर्टिकल को पढ़कर आपको आपने Jio का नंबर कैसे निकाले? से सम्बंधित सभी प्रश्नो के उत्तर मिल गए होंगे। अगर आपको हमारी इस जानकारी से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो निचे कमेंट जरूर करे। यह आर्टिकल अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Leave a Comment