Axis Bank passbook online कैसे चेक करे?

नमस्कार दोस्तों आपका हमारी वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत है| अगर आप एक्सिस बैंक के खाताराथक है और आप बिना बैंक जाए घर बैठे बैठे अपना Axis Bank passbook online चेक करना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है| आज के हम इस ब्लॉग में हम आपको बताएँगे की आप अपने एक्सिस बैंक का पासबुक घर बैठे बैठे कैसे चेक कर सकते है|

आज हम इस ब्लॉग में आपको तीन तरीको के बारे में बताएँगे जिनकी मदद से आप अपने एक्सिस बैंक का पासबुक घर बैठे बैठे चेक कर सकते है| इन तरीको को करना बेहद ही आसान है| आपको बस यह सुनिश्चित करना है की आप इस ब्लॉग को आखिर तक पढ़े और जब आप इस ब्लॉग को पूरा पढ़ लेंगे तो फिर उसके बाद आप बड़े ही आसानी से अपना पासबुक चेक कर सकेंगे|

आपको इस ब्लॉग में जो भी हम तीन तरीको के बारे में बताएँगे उन को हम आपको इस ब्लॉग में स्टेप बी स्टेप उनको करने का तरीका भी बहुत ही सरल भासा में आपको समझाने की कोशिश करेंगे| हालांकि कुछ टेक्निकल टर्म्स भी होंगे जो की हो सकता है आपको समझने में थोड़ी तकलीफ हो लेकिन हम आपको उन टर्म्स के बारे में बहुत ही आसानी से आपको समझाएंगे| तो चालिए जानते है उन तीन तरीको के बारे में|

Overview

आर्टिकल का विषयAxis Bank passbook online कैसे चेक करे?
बैंक का नामAxis बैंक
उद्देश्ऑनलाइन पासबुक चेक करना
बैंक की वेबसाइटWebsite
एप का नामAxis Mobile
डाउनलोड

Axis bank balance check करने के पांच तरीके

तीन तरीके जिनसे आप Axis Bank passbook online चेक करे

तो चलिए हम जानते है उन तीन तरीको के बारे में जिनकी मदद से आप अपने एक्सिस बैंक पासबुक बहुत ही आसानी से चेक कर सकते है|

1) एक्सिस बैंक पासबुक चेक नंबर

आप अपना पासबुक सिर्फ एक मिस्ड कॉल से ही चेक कर सकते है| आपको बस विह नंबर जो की मैं आपको इस ब्लॉग में बताने वाला हूँ उसको डायल करना है| सुनिश्चित करे की आप पूरी कॉल ना दे| आपको बस एक मिस्ड कॉल देनी है और उसके कुछ सेकण्ड्स ही बाद आप अपना पासबुक देख पाएंगे|

Steps:-

  • सबसे पहले आपको अपने उस मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल देनी होगी जोकि आपके बैंक से लिंक्ड है| आपको 18004196969 इंग्लिश के लिए या फिर आप 18004196868 हिंदी के लिए टाइप करे| 
  • उसके बाद सिर्फ दो घंटी बजने के बाद आपका फ़ोन कट जाएगा|
  • उसके कुछ सेकण्ड्स के बाद ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा एक्सिस बैंक की तरफ से जिससे की आप अपना बैंक पासबुक रियल टाइम में देख सकेंगे|

2) एक्सिस बैंक का पासबुक चेक करे SMS की मदद से

आप अपने बैंक का पासबुक सिर्फ एक मैसेज करके भी रियल टाइम में घर बैठे बैठे चेक कर सकते है| बस आप यह सुनिश्चित करले की आप मैसेज अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से भेज रहे है वरना अगर आप किसी और मोबाइल नंबर से मैसेज भेजेंगे तो फिर आपके बैंक से पांच रुपए कट सकते है| तो इस बात का ध्यान रखे|

Method 1:-

अगर आप अपने आखिरी तीन ट्रांसक्शन की हिस्ट्री चेक करना चाहते है तो

  • आपको टाइप करना है MINI और फिर स्पेस देके आप अपना अकाउंट नंबर टाइप करे|
  • अब आप यह मैसेज 9717000002 या 5676782 पर सेंड करे और फिर कुछ सेकण्ड्स बाद आपके पास आपके आखिरी तीन ट्रांसक्शन्स की हिस्ट्री आ जाएगी|

Method 2:-

खाताधारक नीचे दिए गए चरणों का पालन करके एक विशिष्ट तिथि से दूसरी तिथि तक ई-स्टेटमेंट भी प्राप्त कर सकते हैं

  • सबसे पहले आपको ESTMT टाइप करने के बाद आप अपने अकाउंट नंबर के आखिरी पांच डिजिट्स को टाइप करे| फिर आप जिन दो दिनांक के बीच तक आप अपनी ट्रांसक्शन हिस्ट्री देखना चाहते है उन दोनों दिनाक को टाइप करे|
  • उसके बाद आप यह मैसेज  9719000002 या  फिर 5676782 नंबर पर सेंड करे|

(नोट: दिनांक dd-mm-yyyy प्रारूप में लिखा जाना चाहिए।)

3) एक्सिस बैंक मोबाइल एप्लीकेशन से

आप एक्सिस बैंक के आधिकारिक मोबाइल एप्लीकेशन से भी आप अपना पासबुक चेक कर सकते है| उसके लिए आपको अपने आप को रजिस्टर करना पड़ेगा| तो चलिए जानते है की आप कैसे अपने आप को एक्सिस बैंक के मोबाइल एप्लीकेशन में खुद को रजिस्टर करवा सकते है|

सीखिए एक्सिस बैंक एप्लीकेशन में रजिस्टर करना

Steps:-

  • सबसे पहले आपको Axis bank एप्लीकेशन खोलकर उसमें MPIN टाइप करना होगा|
  • उसके बाद आप एप्लीकेशन के होम स्क्रीन पर पहुंच जाएंगे| आपको बस अब तीन लाइन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा|
  • उसमें से आपको dashboard ऑप्शन पर क्लिक करना होगा|
  • उसके बाद अआप अपना बैंक बैलेंस देख सकेंगे| उसी में से एक ऑप्शन है अकाउंट फ़िल्टर का, उस ऑप्शन पर क्लिक करे|   
  • उसके बाद आप दिनांक सेट करे जिसके बीच आप अपना ट्रांसक्शन हिस्ट्री चेक करना चाहते है|
  • फिर उसके बाद आप चुनने की आप अपनी पासबुक पीडीएफ के फॉर्म में मेल के द्वारा देखना चाहते है या फिर आप ऑनस्क्रीन देखना चाहते है| अगर आप पहला वाला ऑप्शन चुनेँगे तो फिर आप अपनी पासबुक डौन्लोडेड पाएंगे वरना आप अपनी पासबुक को तो देख पाएंगे लेकिन आप उसे डाउनलोड नहीं कर पाएंगे|

Leave a Comment