ATM से पैसे कैसे निकालते है? | ATM से पैसे कैसे निकाले?

ATM se paise kaise nikalte hai, ATM se paise kaise nikale, ATM se paise nikale, ATM se paise nikalne ki limit, ATM se paise nikalne ka tarika, एटीएम से पैसे कैसे निकालते है, एटीएम से पैसे कैसे निकाले

ATM से पैसे कैसे निकालते है, ATM से पैसे कैसे निकाले?

आज हमारे बैंकिंग सिस्टम का एक विशेष भाग ATM हो गया है। ATM ने हमारे पैसे के लेन देन को काफी हद तक सुविधा जनक बना दिया है। अगर आपके पास भी आपका ATM Card मौजूद है तो आपको बैंक में लाइन में खड़े रहकर पैसे जमा या निकालने की समस्या का सामना नहीं करना होगा। अगर आप भी ATM के द्वारा ही लेनदेन को पूरा करते है तो यह काफी अच्छा और सरल तरीका है। वही अगर आपके पास ATM Card तो है लेकिन आप उसका इस्तेमाल करने से डरते है तो आपके लिए आर्टिकल लाभकारी साबित हो सकता है। आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको ATM से पैसे कैसे निकालते है या ATM से पैसे कैसे निकाले के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करने का प्रयास करेंगे। तो चलिए अब बिना किसी देरी के शुरू करते है।

ATM का इस्तेमाल करने से लोग डरते क्यों है?

इस ATM Card के दर के पीछे लोग की सोच और बैंकिंग सेवा का शुरुवात में अच्छा नही होना दोनो ही था। जब भारत में ATM Card को इंट्रोड्यूस किया गया था तो उस समय भारत में इतने अधिक ATM मशीन मौजूद नही थी। जिसके करना ATM का एक अच्छा नेटवर्क नही था। कही दूर दराज के एरिया में 1 से 2 एटीएम मशीन हुआ करती थी। उस टाइम आधे से अधिक समय एटीएम मशीन का सर्वे ही नही हुआ करता था। कुछ समय भारत में नेटवर्क भी इतने तेज नही थे।

शुरुवाती समय में ATM Card के अंदर काफी सारे फॉल्ट ट्रांजेक्शन भी देखने को मिले जिसके कारण लोगो को ATM Card का इस्तेमाल करने से डर लगने लगा। ऐसी स्थिति में ATM Card का इस्तेमाल करने से अच्छा उन्होंने घंटे लाइन में लगकर पैसे जमा करना अधिक पसंद किया। लेकिन आज भारत में ATM मशीन का नेटवर्क भी काफी बढ़ा हो गया है और भारत का इंटरनेट सिस्टम भी पहले की अपेक्षा काफी तेज हो गया है।

अगर आप आज भी ATM से पैसे निकालने से डरते है या आपको प्रक्रिया के बारे में नही पता है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको ATM से पैसे कैसे निकाले के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करने का प्रयास करेंगे। तो चलिए अब बिना किसी देरी के शुरू करते है।

ATM क्या है और ATM का Full Form क्या है?

ATM एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जो पैसे के लेन देन के लिए इस्तेमाल किया जाता है। एटीएम मशीन से द्वारा आप अपने बैंक खाते में मौजूद राशि को आसानी से एटीएम कार्ड के द्वारा निकाल सकते है। आप इसी एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करके अपने बैंक खाते में पैसे भी जमा कर सकते है। ATM के फुल फॉर्म की बात करे तो इसे Automated Teller Machine कहा जाता है। इस ATM को John Adrian Shepherd-Barron OBE के द्वारा बनाया गया था। उन्हे ही Father of ATM कहा जाता है।

ATM से पैसे निकालने के लिए जरूरी चीजे

आप अगर अपने ATM के माध्यम से पैसे निकलना चाहते है तो आपके पास कुछ चीजों का होना जरूरी है,

  • अगर आपका ATM Card आज भी बिना चिप वाला है तो आपको अपने बैंक से रिक्वेस्ट करके चिप वाला ATM Card लेना होगा। आज भारत में सभी ATM Machine केवल चिप वाले एटीएम कार्ड को ही सपोर्ट करते है। अगर आपके पास चिप वाला एटीएम कार्ड नही है तो आज आप ATM से पैसे नही निकाल सकते है।
  • वही अगर आपके पास ATM Card तो चिप वाला है लेकिन आपने अभी तक अपना एटीएम कार्ड का पिन ही सेट नहीं किया है तो ऐसी स्थिति में आप अपने ATM Card का इस्तेमाल पैसे निकालने के लिए नही कर पायेंगे।

अगर आप इन सब चीजों का खयाल रखते है तो आप आसानी से अपने एटीएम कार्ड से पैसे निकाल पाएंगे।

ATM से पैसे कैसे निकालते है?

आप अगर यह जानना चाहते है कि आप ATM से पैसे कैसे निकाले तो आपको इस बात को ध्यान रखना होगा कि सभी बैंक की ATM Card अलग अलग तरीके से काम करता है। आज हम आपको इस सेक्शन में कुछ प्रसिद्ध बैंक के एटीएम से पैसे कैसे निकाले के बारे में बताने का प्रयास करेंगे।

SBI ATM से पैसे कैसे निकाले?

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आज भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है। अगर आप SBI ATM से पैसे निकालने के लिए प्रकिया के बारे में बताएंगे तो आपको नीचे बताए गए चरणों को फॉलो करना होगा,

  • आपको सबसे पहले अपने नजदीकी SBI ATM के अंदर जाना होगा।
  • SBI ATM के अंदर जाने के बाद आपको अपना एटीएम कार्ड मशीन में चिप की साइड से अंदर डालना होगा।
  • मशीन में एटीएम कार्ड डालने के साथ आपके मशीन पर आपको पिन कोड दर्ज करने को कहा जाएगा।
  • जिसके बाद आपको काफी सारे सर्विसेज के नाम दिखाई देंगे।
  • आपको उसमे से money withdrawal के विकल्प पर जाना होगा।
  • Money Withdrawal के विकल्प पर जाने के बाद आपको अमाउंट दर्ज करना होगा।
  • अमाउंट दर्ज करने के बाद आपको कंटिन्यू के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • आपको उस अमाउंट को स्क्रीन पर दर्ज करना होगा जितना आपके बैंक अकाउंट में मौजूद हो।
  • उसके बाद मशीन से आपके पैसे निकाल आयेंगे। इस तरह से आप एसबीआई एटीएम से पैसे निकाल पाने में सफल हो जायेंगे।

SBI ATM card block कैसे करे?

PNB ATM से पैसे कैसे निकालते है?

आप अगर पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से पैसे निकालना चाहते है तो आपको नीचे बताए गए प्रक्रिया को फॉलो करना होगा,

  • आपको अपने नजदीकी पीएनबी एटीएम में जाना होगा।
  • उसके बाद आपको अपने एटीएम मशीन के अंदर अपना पीएनबी एटीएम कार्ड को डालना होगा।
  • एटीएम मशीन में कार्ड डालने के बाद आपको 9 से 99 के नंबर के बीच एक नंबर दर्ज करना होगा।
  • जिसके बाद आपको withdrawal के विकल्पनपर जाना होगा।
  • आपके विड्रॉल के अमाउंट को दर्ज करना होगा।
  • आपको अपना विड्रॉल अमाउंट 49500 से अधिक नही रखना होगा।
  • आप इसी ज्यादा पैसा एक दिन में एटीएम कार्ड से नही निकाल सकते है।
  • अमाउंट दर्ज करने के बाद आपको अपना पिन कोड दर्ज करना होगा।
  • Pin code दर्ज करने के बाद आप अपना पैसा एटीएम से निकाल पाने में सफल हो जाएंगे।

आप इसी तरीके का इस्तेमाल करके देश के अन्य बैंक कैसे HDFC Bank, ICICI Bank, Kotak Mahindra Bank, Union Bank, Canara Bank, Bank of Baroda, Bank of India, Central Bank of India जैसे टॉप एटीएम का भी इस्तेमाल करके पैसा निकाल सकते है।

क्या आप किसी भी एटीएम से पैसे निकाल सकते है?

जी हां, चाहे आपके पास कैसे भी बैंक अकाउंट हो। आप कम से कम महीने में 1 बार तो बिना किसी आवेदन शुल्क के पैसे किसी भी बैंक के एटीएम से निकाल सकते है। आप चाहे तो आप एसबीआई एटीएम कार्ड को Kotak Mahindra Bank ke ATM Machine में स्वाइप करके भी पैसा निकाल सकते है। लेकिन अगर आप महीने में 3 से अधिक बार ऐसा करते है तो आपको कुछ अमाउंट टैक्स के रूप में देना होता है। यह अमाउंट प्रति ट्रांजेक्शन बदलता रहता है।

ATM से पैसे निकालने की लिमिट क्या है?

रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के नियम एक अनुसार आप दिन में केवल 50 हजार रुपए ही एक खाते से निकाल सकते है। आप दिन में अगर इतना पैसा निकालते है तो आपको कोई शुल्क देने की जरूरत नही होती है। आपका बैंक खाता किस बैंक में है। यह इस बार निर्भर करता है कि आप महीने में कितनी बार पैसा फ्री में निकाल सकते है। एसबीआई बैंक के एटीएम कार्ड से आप महीने में केवल 5 बार ही मुफ्त में 50 हजार तक पैसा निकाल सकते है। अगर आप उससे अधिक बार पैसा निकालते है तो आपको चार्ज देना होगा।

क्या आप बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसे निकाल सकते है?

आपके पास अगर एटीएम कार्ड नही है तो आप अपने बैंक अकाउंट के माध्यम से भी एटीएम से पैसे निकाल सकते है। आप एटीएम कार्ड के बिना अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त हुए  ओटीपी को दर्ज करके भी पैसा निकाल सकते है। इस तरीका का इस्तेमाल करने के लिए आपको इंटरनेट बैंकिंग के सुविधा प्राप्त करनी होगी।

FAQ

  • एटीएम कार्ड कितने नंबर का होता है?

    आपका एटीएम कार्ड पूरे 16 अंक का होता है। एटीएम कार्ड पर आपके कार्ड का Expiry Date और Account Holder नाम लिखा होता है। उसके साथ भी आपके कार्ड के पीछे CVV नंबर लिखा होता है।

  • Credit Card में मौजूद पैसे से ATM से कैसे निकाले?

    आप Credit Card का इस्तेमाल करके ATM से पैसे निकाल सकते है। आप इस Credit Card का इस्तेमाल करके एटीएम से पैसा चार्ज के साथ निकाल सकते है।

  • ATM से पैसे निकालने की लिमिट क्या है?

    रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने समय समय पर विड्रॉल लिमिट में परिवर्तन करता है। आप आज के समय में एक दिन में 1 एटीएम के माध्यम से 50 हजार रुपए तक निकाल सकते है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने सभी प्रमुख बैंको को उससे अधिक पैसे निकालने के लिए चार्ज लेने की अनुमति दी है।

  • एटीएम कार्ड बनने में कितना समय लगता है?

    आपके एटीएम कार्ड को अकाउंट के साथ लिंक करने के बाद आपका एटीएम कार्ड 7 से 15 वर्किंग डे के अंदर प्राप्त हो जाता है।

  • एटीएम मशीन में एटीएम कैसे डाले ?

    आप अगर अगर एटीएम मशीन में एटीएम डालने के सही तरीके के बारे में जानना चाहते है तो आपको चिप की तरफ से एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन के अंदर डालना होगा।

निष्कर्ष

आज इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको ATM से पैसे कैसे निकालते है? या ATM से पैसे कैसे निकाले? के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करने का प्रयास किया है। वही अगर आपके मन में किसी भी तरह का सवाल इस विषय से संबंधित आता है तो आप हमसे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में संपर्क कर सकते है। वही अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आता है तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तो और सहपाठी के साथ भी शेयर कर सकते है।

Leave a Comment