Axis bank का ATM pin कैसे बनाये? – 2023

Axis bank का ATM pin कैसे बनाये?, Axis bank ka ATM pin kaise bnaye online, Axis bank ATM pin kaise generate kare, Axis bank ATM pin generation

नमस्कार दोस्तों आपका हमारी वेबसाइट पर स्वागत है| दोस्तों, अगर आप एक्सिस बैंक के खातराथक है और आप अपना Axis bank का ATM pin जेनेरेट करना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है| आज के इस ब्लॉग में आपको यह बताएँगे की आप कैसे घर बैठे बैठे बहुत ही आसानी से अपना Axis bank एटीएम पिन कैसे सेट कर सकते है|

This is a featured image which describes that this article is on Axis bank का ATM pin कैसे बनाये?

एटीएम पिन सेट करने का तरीका बहुत ही आसान है| बस आप यह सुनिश्चित करले की आप इस ब्लॉग को आखिर तक पढ़े और फिर पढ़ने के बाद हम आपको इस बात की सुनिष्ता करते है की आप फिर एटीएम पिन को बहुत ही जल्दी और बिना किसी दिक्कत के जेनेरेट कर सकते है| हम आपको इस ब्लॉग में तीन तरीके बताएँगे जिनकी मदद से आप घर बैठे बैठे अपना Axis bank का ATM pin generate कर पाएंगे|

हलाकि आप अपना एटीएम पिन अपने नज़दीक एक्सिस बैंक एटीएम पे भी जाकर आप अपना एटीएम पिन सेट कर सकते है लेकिन कुछ यह भी संभावना हो सकती है की एक्सिस बैंक एटीएम बैंक आपके घर से बहुत दूर हो तो उस समय यह तीन तरीके आपके बहुत काम आने वाले है|

हम आपको एक तरीका ऐसा भी बताएँगे जिसमें आपको सिर्फ एक कॉल देनी पड़ेगी और फिर उसके बाद अपना एटीएम पिन बना पाएंगे| तो चलिए अब हम और दो और कुल तीन तरीको के बारे में जानते है जिनकी मदद से  आप अपना एक्सिस बैंक का एटीएम पिन बहुत ही आसानी से और जल्दी से अपना एटीएम पिन सेट कर पाएंगे|

Overview

आर्टिकल का विषयAxis bank का ATM pin कैसे बनाये?
बैंक का नामAxis Bank
उद्देश्ATM pin बनाना
बैंक की वेबसाइटWebsite
एप का नामAxis Mobile
डाउनलोड

तीन तरीके जिनसे आप Axis bank का ATM pin बना पाएंगे

ग्राहक निम्नलिखित में से किसी भी तरीके से एक्सिस बैंक के एटीएम/डेबिट कार्ड पिन को सक्रिय कर सकते हैं:

  • एक्सिस बैंक के मोबाइल ऐप का उपयोग करना
  • एक्सिस बैंक की इंटरनेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करना
  • 1860-419-5555/1860-500-5555 पर कॉल करके एक्सिस बैंक की फोन बैंकिंग सुविधा का उपयोग करना

Axis बैंक एटीएम पिन को कॉल (IVRS number) से generate करने का तरीका:-

अब हम आपको बताएँगे की आप कैसे सिर्फ एक कॉल से आप अपना एटीएम पिन कैसे बना सकते है| बस आप एक चीज़ सुनिश्चित करले की आप जिस नंबर से आप एटीएम पिन बनाने वाला नंबर डायल करेंगे वो नंबर आपके एक्सिस बैंक अकाउंट से लिंक्ड होना चाहिए वरना आप अपना एटीएम पिन बनाने में असमर्त रहेंगे| तो आइए जानते है की आप कैसे एटीएम पिन बना सकते है|

जो ग्राहक फोन बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके अपने डेबिट कार्ड पिन को सक्रिय करना चाहते हैं, उन्हें दो चरणों की प्रक्रिया का पालन करना होगा – पहला सक्रियण पासकोड प्राप्त करने के लिए और दूसरा पासकोड का उपयोग करके डेबिट कार्ड पिन सेट करने के लिए।

Step 1: Activation code प्राप्त करना

  • सबसे पहले आपको 1860-419-5555/ 1860-500-5555 पर कॉल करें| आप इस बात का ख्याल रखे की आप जिस नंबर पर कॉल करेंगे वो नंबर आपके एक्सिस बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए वरना आप अपना एटीएम पिन नहीं बदल पाएंगे|
  • फिर आप अपना  सेविंग अकाउंट जानने के लिए पहले विकल्प को चुने|
  • उसके बाद आप डेबिट कार्ड की सुविधा जानने के लिए चौथे विकल्प पर क्लिक करें|
  • अब आप अपना पासकोड जेनेरेट करने के लिए 1 डायल करें|
  • उसके बाद अब आप अपना डेबिट कार्ड नंबर, अपनी डेबिट कार्ड की एक्सपायरी डेट और अपनी जन्म तिथि डालें| उसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर पासकोड आ जायेगा|

Step 2: Activation कोड से ATM पिन जनरेट करना

  • सबसे पहले आप फिर से 1860-419-5555/ 1860-500-5555 नंबर को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से डायल करें|
  • उसके बाद आप अपनी सेविंग अकाउंट के बारे में जानने के लिए पहला विकल्प चुने और फिर उसके बाद आप चौथे विक्लप को चुने जिसकी मदद से आप अपनी डेबिट कार्ड से मिलनी वाली सुविधाओ के बारे में जान सकते है|
  • उसके बाद आप generate pin ऑप्शन पर क्लिक करें|
  • फिर आप यह बताने को की आपके पास एक्टिवेशन पासकोड है उसके लिए आप 2 डायल करें|
  • अब आप अपनेडेबिट कार्ड नंबर, अपने कार्ड की एक्सपायरी डेट और अपनी जन्म तिथि दर्ज करें।
  • उसके बाद आप Mpin सेट करें| उसके बाद आप फिर से आप अपना Mpin सेट करें|
  • उसके बाद आपको कुछ सेकण्ड्स के बाद बैंक की तरफ से एक मैसेज आएगा जिसमें वो आपको दिखायेगा की आपका एटीएम पिन एक्टिवटे हो गया है|

Axis Mobile app से Axis bank का ATM pin बनाना

अब आप जानेंगे आप कैसे एक्सिस बैंक के मोबाइल एप्लीकेशन मतलब की एक्सिस बैंक की मोबाइल बैंकिंग सुविधा के माध्यम से आप अपना Axis bank का ATM pin generate कर सकते हो| इस तरीके को करने के लिए आपके मोबाइल पर एक्सिस बैंक का मोबाइल एप्लीकेशन होना चाहिए और आपके पास इंटरनेट कनेक्शन भी होना चाहिए जब आप यह तरीका करेंगे तो:-

Axis bank mobile banking में registration कैसे करे?

  • सबसे पहले आप एक्सिस बैंक के मोबाइल एप्लीकेशन पर लॉगिन करले|
  • उसके बाद आप ऊपर दिए गए ऑप्शन में से एक ऑप्शन है “Home”, आप उस ओर क्लिक करे|
  • उसके बाद आप banking ऑप्शन पर क्लिक करे और फिर services tab पर क्लिक करे|
  • उसके बाद आप “debit card” ऑप्शन पर क्लिक करे|
  • उसका बाद आपको काफी सारे विकल्प मिलेंगे उन्ही में से एक ऑप्शन होगा “set/reset PIN” का, आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा|
  • उसके बाद आप 4 डिजिट्स का एक pin सेट करलीजिये| ।
  • उसके बाद आप पिन लिखिए और Mpin भी लिखिए|
  • उसके बाद आपका एक्सिस बैंक का एटीएम पिन एक्टिवटे हो जाएगा|

इंटरनेट बैंकिंग की मदद से ATM pin बनाना

अब हम आपको बताएँगे की आप कैसे एक्सिस बैंक के द्वारा दी गयी इंटरनेट बैंकिंग सुविधा की मदद से आप कैसे अपना एटीएम पिन बना पाएंगे| आपके पास बस इंटरनेट बैंकिंग के ग्राहक होइने चाहिए और अगर आप है तो फिर कुछ ही मिनटों में अपना एटीएम पिन बना पाएंगे| तो चलिए अब हम आपको बताते है की आप कैसे अपना एटीएम पिन बना सकते है:-

  • सबसे पहले आप एक्सिस बैंक की इंटरनेट बैंकिंग साइट पर जाए और फिर लॉगिन करें|
  • फिर उसके बाद आप “account” और फिर उसके बाद “debit card” पर क्लिक करें|
  • उसके बाद आप “more services” ऑप्शन पर क्लिक करे और फिर “set debit card pin” पर क्लिक करे|
  • उसके बाद आप 4 डिजिट्स का पिन बनाये और फिर उसी पिन को दोबारा टाइप करे| फिर आप अपनी “debit card”नंबर डालें|
  • उसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा, आपको उस OTP नंबर को टाइप करना है और फिर आप अपना एक्सिस बैंक एटीएम पिन एक्टिवटे कर पाएंगे|

Axis Bank passbook online कैसे चेक करे?

निष्कर्ष

दोस्तों यह आर्टिकल यहीं समाप्त होता है। इस आर्टिकल में हमने आपको बताया की आप अपने घर बैठे या फिर नजदीकी एक्सिस बैंक एटीएम जाकर, Axis bank का ATM pin कैसे बना सकते हो। सबसे पहले हमने आपको सभी तरीको के बारे में बताया जिनसे आप Axis bank का ATM pin बना सकते हो। इसके बाद हमने एक एक तरीको को आसानी से समझने के लिए स्टेप बाई स्टेप बताया।

तो उम्मीद है दोस्तों आपने Axis bank का ATM pin generate online या एटीएम जाकर कर लिया होगा। अगर आपको अभी भी अपना ATM पिन बनाने में या हमारी दी गई जानकारी में कोई दिक़्क़त है तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे। यह आर्टिकल अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Leave a Comment