HDFC bank ATM pin कैसे बनाये? – [2023]

एचडीएफसी बैंक एटीएम पिन कैसे बनाएं, HDFC bank ATM pin kaise bnaye, HDFC bank atm pin generation, HDFC bank ATM pin generate through SMS, HDFC ATM pin generate online kaise kare.

नमस्कार दोस्तों, आपका हमारी वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत है| आज के इस ब्लॉग में हम आपको बताएँगे की आप कैसे अपना Hdfc बैंक अकाउंट का एटीएम पिन कैसे बना सकते है| जो तरीके हम आपको इस ब्लॉग में बताएँगे वो बहुत ही आसान होंगे और आप उन्हें बहुत ही जल्दी भी कर सकते है| तो बस आप यह सुनिश्चित करले की आप इस ब्लॉग को आखिर तक पढ़ें और फिर जब आप इस ब्लॉग को पूरा पढ़लेंगे तो फिर उसके बाद आप मात्र कुछ ही मिनटों में अपना HDFC bank ATM pin बना सकते है|

This is a featured image which describes that this article is on HDFC bank ATM pin कैसे बनाये ?

हम आपको सारे तरीके बताएँगे HDFC bank ATM pin बनाने के लिए| आपको हम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको के बारे में बताएँगे| हलाकि आपको कुछ ऐसे तरीके भी बताएँगे जिसमें आपको HDFC बैंक के एटीएम में भी जाने की कोई जरुरत नहीं होगी आप बस अपने मोबाइल या फिर हम कहे इंटरनेट की मदद से आप अपना एटीएम पिन बना सकते है|

हालाँकि आप अपना एटीएम पिन अपने पास के Hdfc बैंक के एटीएम मशीन के मदद से भी आप अपना एटीएम पिन सेट कर सकते है लेकिन यह भी हो सकता है की Hdfc एटीएम आपके घर से काफी दूर हो तो इसी वजह से आप वहाँ पे नहीं जा सकते हो तो इसी वजह से आपको हम ऐसे तरीके बताएँगे जिनसे आप घर बैठे बैठे अपना एटीएम पिन बना सकते है| हम आपको एटीएम मशीन से भी एटीएम पिन बनाना भी बताएँगे क्योकि हो सकता है की जो हमारा ये आर्टिकल पढ़ रहा होगा वो Hdfc बैंक का मोबाइल बैंकिंग या इंटरनेट बैंकिंग का ग्राहक न हो|

तो चलिए अब हम जानते है की हम किन किन तरीको से अपना Hdfc का एटीएम पिन बना सकते है| तो हम सबसे पहले आपको बताएँगे की कौन कौन से तरीके  हम आपको इस ब्लॉग में बताएँगे और फिर उसके बाद हम आपको हर एक तरीके को करने के तरीके के बारे में आपको डिटेल में समझायेंगे| तो आइयें जानते है तरीको के बारे में|

HDFC customer Id कैसे पता करे?

Overview

आर्टिकल का विषयHDFC bank ATM pin कैसे बनाये?
बैंक का नामHDFC Bank
उद्देश्ATM pin बनाना
बैंक की वेबसाइटWebsite
एप का नामHDFC Bank MobileBnaking App
डाउनलोड

चार तरीके जिनकी मदद से आप HDFC bank ATM pin बना सकते हो

आप इन चारो तरीको में से किसी भी तरीके की मदद से आप अपना एटीएम पिन बना सकते हो| तो चलिए जानते है कौन से है वो चार तरीके जिनकी मदद से आप अपना Hdfc बैंक का एटीएम पिन बना सकते हो|

  • HDFC bank ATM pin को मोबाइल बैंकिंग की मदद से बनाना|
  • HDFC bank ATM pin को इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा की मदद से बनाना|
  • HDFC bank ATM pin को SMS बैंकिंग की सुविधा की मदद से बनाना|
  • HDFC bank ATM pin को एटीएम मशीन की मदद से बनाना|

तो चलिए अब हम जानते है की आप इन तरीकों को करना का तरीका जिनकी मदद से आप आप एटीएम पिन बना सकते है|

ATM मशीन के द्वारा ATM पिन बनाना

अब हम आपको की आप एटीएम मशीन की मदद से अपना एटीएम पिन कैसे बना सकते है| तो चलिए जानते है पूरे तरीके के बारे में|

  • आप अपने पास के Hdfc बैंक के यहाँ जाए और फिर आप अपना डेबिट कार्ड को मशीन के अंदर डालें|
  • उसके बाद आप ‘PIN generation’ ऑप्शन पर क्लिक करें|
  • अब आप अपना बैंक अकाउंट नंबर डालें और फिर आप कन्फर्म पर क्लिक करें|
  • अब आप अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें और फिर आप कन्फर्म पर क्लिक करें|
  • अब आप स्क्रीन पर एक संदेश देख सकते हैं ‘यू ग्रीन पिन जल्द ही आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर पहुंचा दिया जाएगा’
  • उसके बाद आप Banking Menu पर क्लिक करें, फिर आप Pin change ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर आपके मोबाइल नंबर जो OTP आया होगा उसको टाइप करलीजिये|
  • उसके बाद अपनी मर्ज़ी का एटीएम पिन सेट करले और फिर आपका एटीएम पिन सफलतापूर्वक बन जाएगा|

HDFC मोबाइल app के द्वारा ATM पिन generate करना

अब हम आपको बताएँगे की आप कैसे Hdfc के आधिकारिक मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से कैसे आप एटीएम पिन को बना सकते है| बस आपके पास Hdfc का मोबाइल एप्लीकेशन होना चाहिए और साथ ही आप उसमें रजिस्टर्ड भी होने चाहिए तभी आप एटीएम पिन बना पाएंगे| तो चलिए अब हम जानते है की आप कैसे एटीएम पिन बना सकते है|

  • सबसे पहले आप ऍप खोले और उसमें लॉगिन करें|
  • उसके बाद आप “card ” ऑप्शन पर क्लिक करें|
  • उसके बाद आप “card  type menu” पर जाएँ और फिर आप “Instant Pin Generation’’ ऑप्शन पर क्लिक करें|
  • फिर उसके बाद आप कार्ड नंबर को चुने और फिर अपने हिसाब से आप नया डेबिट कार्ड पिन बनाये जो की आपका एटीएम पिन भी होगा| 
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा| आपको बस उस OTP नंबर को टाइप करना होगा और फिर आपका एटीएम एटीएम पिन सफलतापूर्वक बन जाएगा|

HDFC bank account close कैसे करे?

इंटरनेट बैंकिंग की मदद से ATM पिन बनाना

अब  हम आपको बताएँगे की आप कैसे इंटरनेट बैंकिंग की मदद से अपना Hdfc बैंक का एटीएम पिन बना सकते है तो चलिए जानते है इसके बारे में| आपके पास इंटरनेट बैंकिंग का अकाउंट होना चाहिए साथ ही आपको अपना पिन एक्टिवटे करने के लिए आपको अपने पास के एटीएम के यहाँ भी जाना होगा वरना आप अपना पिन एक्टिवटे नहीं कर पाएंगे|

  • सबसे पहले आप इंटरनेट बैंकिंग साइट पर जाये और उसमें लॉगिन करें|
  • उसके बाद आप “debit card menu” पर जाये|
  • फिर आप Card के अंदर आने वाले ऑप्शन में से एक ऑप्शन  ‘request’ पर क्लिक करें और फिर “PIN generation” पर क्लिक करें|
  • उसके बाद आप एटीएम पिन को बनाने का कारण बताये और फिर अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करें और कन्फर्म पर क्लिक करे|
  • उसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा|
  • उसके बाद आप अपने पास के Hdfc एटीएम बैंक के यहाँ जाए|
  • अब आप ‘Create a New ATM Pin Using One Time Password‘ को चुने| यह ऑप्शन आपको ‘language selection screen’ के नीचे दिख जाएगा|
  • उसके बाद आप अपना  OTP नंबर डालेंगे|
  • उसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर डालें और फिर आप OK बटन पर क्लिक करें|
  • उसके बाद आप अपने मर्ज़ी का चार डिजिट्स का एक एटीएम पिन सेट करें|

SMS की मदद से HDFC bank ATM pin बनाना

अब हम आपको बताएँगे की आप कैसे सिर्फ एक मैसेज डालके आप कैसे अपना एटीएम पिन बना सकते है| एक बात और हम आपको बताते है की आपको फिर से अपना पिन एक्टिवटे करने के लिए अपने पास के एटीएम के यहाँ जाना होगा| तो चलिए जानते है इस तरीके को करने का तरीका|

  • सबसे पहले आपको 567676  पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक मैसेज भेजना होगा|
  • उस मैसेज में आपको सबसे पहले PIN लिखना होगा और उसके बाद आप अपने एटीएम कार्ड नंबर की आखिरी डिजिट्स डाली और फिर उसके बाद आप अपनी अकाउंट नंबर के आखिरी डिजिट्स डालें|
  • उसके बाद जब आप SMS सेंड करेंगे तो फिर आपके पास  एक OTP नंबर आएगा|
  • उसके बाद अपने पास के एटीएम के यहाँ जाएऔर फिर आप अपना डेबिट कार्ड डाले|
  • फिर आप ‘banking menu’ ऑप्शन को चुने और फिर आप ‘Pin Change’ ऑप्शन पर क्लिक करें|
  • फिर उसके बाद आप OTP नंबर टाइप करें जो की आपके मोबाइल पे आया|
  • फिर उसके बाद अपनी मर्ज़ी का एक एटीएम पिन बना सकते है|

निष्कर्ष

दोस्तों यह आर्टिकल यहीं समाप्त होता है। इस आर्टिकल में हमने आपको बताया की आप अपने घर बैठे या फिर नजदीकी HDFC बैंक एटीएम जाकर, HDFC bank ATM pin कैसे बना सकते हो। सबसे पहले हमने आपको सभी तरीको के बारे में बताया जिनसे आप HDFC bank ATM pin बना सकते हो। इसके बाद हमने एक एक तरीको को आसानी से समझने के लिए स्टेप बाई स्टेप बताया।

तो उम्मीद है दोस्तों आपने HDFC bank ATM pin generate online या एटीएम जाकर कर लिया होगा। अगर आपको अभी भी अपना ATM पिन बनाने में या हमारी दी गई जानकारी में कोई दिक़्क़त है तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे। यह आर्टिकल अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Leave a Comment