Bank of Baroda passbook online देखे – Statement download करे

Bank of Baroda passbook online कैसे check करे?, Bank of Baroda passbook statement online download, Bank of Baroda passbook app, बैंक ऑफ बड़ौदा पासबुक डाउनलोड ऑनलाइन, Bob world m-passbook

नमस्कार दोस्तों आपका हमारी वेबसाइट पर स्वगत है। दोस्तों यदि आप बैंक ऑफ़ बरोदा के खाताधारक हो और अपनी बैंक पासबुक ऑनलाइन देखना चाहते और पासबुक स्टेटमेंट ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते हो, तो आप बिलकुल सही आर्टिकल पढ़ रहे हो। इस आर्टिकल में पासबुक ऑनलाइन देखने की सम्पूर्ण जानकारी दी है।

This is a featured image which describes that this article is on Bank of Baroda passbook online चेक करें?

दोस्तों पासबुक हमारे अकाउंट की सम्पूर्ण जानकारी बताती है पर इसे बार बार बैंक जाकर अपडेट करवाना होता है। परन्तु अब हम इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से घर बैठे अपनी बैंक पासबुक ऑनलाइन देख सकते है। सभी बैंक अपनी बैंकिंग की सुविधाओं को ऑनलाइन प्रदान करने के लिए मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करते है।

बैंक ऑफ़ बरोदा ने भी अपने खाताधारकों को Bank of Baroda passbook online देखने के लिए एक ऐप दिया है, जिसका नाम है – bob World. इस ऐप की मदद से आप अपनी फिजिकल पासबुक की सारी जानकारी ऑनलाइन ऐप में देख सकते हो। इस ऐप की मदद से आप सिर्फ अकाउंट पासबुक ही नहीं बल्कि, बैंक की सभी सुविधाओं का ऑनलाइन इस्तमाल कर सकते हो।

Bank of Baroda ATM pin generate कैसे करे? -2022

अब आपके मन में ये सवाल होगा की ऐप के बारे में तो पता चल गया लेकिन इसे उपयोग कैसे करे? तो आप हमारा ये आर्टिकल पूरा जरूर पढ़े। इस आर्टिकल में आपको Bank of Baroda passbook online देखने के ऐप में लॉगिन करना और अकाउंट पासबुक चेक करने की सम्पूर्ण जानकारी दी है। सबसे पहले आपको bob World ऐप डाउनलोड करना बताया है और इसके बाद इसपर लॉगिन करना सिखाया है। फिर हमने आपको ऐप की मदद से Bank of Baroda passbook online देखने की प्रोसेस बताई है जिससे आपको अपनी पासबुक देखने में कोई तकलीफ न हो। तो चलिए शुरू करते है –

Bank of Baroda Passbook online

bob World app download कैसे करे?

दोस्तों आप बैंक ऑफ़ बरोदा की पासबुक के ऑनलाइन ऐप को हमारी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है। bob World ऐप डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दी गई बटन पर क्लिक करे –

दोस्तों आप bob World ऐप को प्ले स्टोर में जाकर भी डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए आप अपना प्ले स्टोर खोलकर bob World ऐप सर्च करे और फिर Install की बटन पर क्लिक करके, इसे डाउनलोड कर ले।

bob World ऐप में लॉगिन कैसे करे?

यदि आप इस ऐप को पहली बार इस्तेमाल कर रहे हो और आपने बैंक ऑफ़ बरोदा की मोबाइल बैंकिंग सेवाए एक्टिवेट नहीं की है तो पहले आपको इसमें रजिस्ट्रेशन / लॉगिन करना होगा।

इस ऐप में रजिस्ट्रेशन करना काफी आसान है। हमने रजिस्ट्रेशन करने की प्रोसेस को एक अलग आर्टिकल में बताया है। जहा आपको समझने में आसानी होगी। रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस जानने के लिए निचे दी गई आर्टिकल की लिंक पर क्लिक करे।

Bank of Baroda passbook online कैसे चेक करे?

हमने अभी तक Bank of Baroda passbook online देखने के लिए bob World ऐप को डाउनलोड करना और उस पर रजिस्ट्रेशन कर लिया है, तो चलिए अब अपनी बैंक पासबुक को ऑनलाइन चेक करने की प्रोसेस जानते हैं –

  • सबसे पहले आप अपना bob World app खोल लीजिए और फिर Pin डालकर लॉगिन कर ले।
  • आपके सामने ऐप का होम पेज खुल जाएगा। इसमें आपको My bob के अंतर्गत Passbook ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपका नाम और आपकी कस्टमर आईडी खुल जाएगी। यहां पर आपको अपना अकाउंट टाइप सेलेक्ट करना है। (Ex:- Saving)
  • इसके बाद आप View transaction पर क्लिक करके अपनी पासबुक के सारी जानकारी देख पाएंगे।

BOB passbook statement online download कैसे करे?

ऊपर बताई गई प्रोसेस से पासबुक मोबाइल में खुलने जाने के बाद डाउनलोड करने के लिए आपको ऊपर मेनू में डाउनलोड बटन दिया होगा। आप इस डाउनलोड बटन पर क्लिक करके अपने Bank of Baroda passbook statement को online अपने मोबाइल में download कर पाएंगे।

तो इन सभी प्रक्रियाओं का पालन करके आप अपने फोन में ऐप के माध्यम से अपना बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक पासबुक देख पाएंगे और उसी से डाउनलोड भी कर पाएंगे।

FAQ:

मैं अपनी बैंक ऑफ बड़ौदा पासबुक की ऑनलाइन जांच कैसे कर सकता हूं?

बैंक ऑफ बड़ौदा की पासबुक को आप bob World ऐप के माध्यम से ऑनलाइन चेक कर सकते है।

मैं बॉब वर्ल्ड कैसे डाउनलोड करूं?

बॉब वर्ल्ड ऐप को आप हमारी वेबसाइट या फिर प्ले स्टोर की मदद से अपने फ़ोन में डाउनलोड कर सकते हो।

Is BOB mPassbook removed from play store?

बैंक ऑफ बड़ौदा ने प्ले स्टोर से अपने ऑनलाइन पासबुक चेक करने के ऐप BOB mPassbook को हटा दिया है और इसके जगह नए ऐप लांच किया है। अब आप bob World ऐप की मदद से अपनी बैंक पासबुक को ऑनलाइन चेक कर पाएंगे।

क्या मैं अपना बैंक ऑफ बड़ौदा पासबुक ऑनलाइन डाउनलोड कर सकता हूं?

हाँ, आप अपनी बैंक ऑफ़ बड़ौदा पासबुक को इसके मोबाइल बैंकिंग ऐप बॉब वर्ल्ड के माध्यम से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों ये आर्टिकल यही समाप्त होता है। आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Bank of Baroda passbook online कैसे देखे, इसकी सम्पूर्ण जानकारी दी। हमने आपको केनरा बैंक के ऑनलाइन पासबुक ऐप bob World app download करना, login करना और इसकी मदद से पासबुक चेक करने की प्रोसेस बताई। इसके साथ ही आप इस ऐप की मदद से Bank of Baroda passbook online download भी कर सकते है।

तो उम्मीद है दोस्तों आपको हमारी ये जानकारी पसंद आई होगी। और इसकी मदद से आपने भी अपनी बैंक ऑफ़ बरोदा पासबुक ऑनलाइन चेक कर ली होगी। यदि आपको हमारी जानकारी में कुछ दुविधा है तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे। ये आर्टिकल अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।

1 thought on “Bank of Baroda passbook online देखे – Statement download करे”

Leave a Comment