Canara bank passbook online देखे – Canara e passbook और download करे

Canara bank passbook कैसे देखे?, Canara bank e passbook, Canara bank passbook online, Canara account statement download, Canara e Passbook app login, केनरा बैंक पासबुक चेक करे

नमस्कार दोस्तों आपका हमारी वेबसाइट पर स्वगत है। दोस्तों यदि आप केनरा बैंक के खाताधारक हो और अपनी बैंक पासबुक ऑनलाइन देखना चाहते हो, तो आप बिलकुल सही आर्टिकल पढ़ रहे हो। पासबुक अपने बैंक अकाउंट की सारी जानकारी प्रदान करती है।

This the feature image of the article Canara bank passbook online चेक करें

पर इसकी एक समस्या है, अकाउंट की जानकारी के लिए हमें इसे बार-बार ब्रांच जाकर अपडेट करवाना होता है। ये किसी को पसंद नहीं है। इसलिए बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए इसका एक समाधान दिया है – मोबाइल ऐप। ऑनलाइन के ज़माने आप अपनी Canara bank passbook घर बैठे ही मोबाइल पर देख सकते हो।

केनरा बैंक ने अपने खाताधारकों को Canara bank passbook online देखने के लिए एक ऐप लांच किया है, जिसका नाम है – Canara e-Passbook. इस ऐप की मदद से आप अपनी फिजिकल पासबुक की सारी जानकारी ऑनलाइन ऐप में देख सकते हो। इसमें आप अपनी SB, RD, FD, लोन और ट्रांजेक्शन की सभी जानकारी पता कर सकते है और वो भी रियल टाइम में।

अब आपके मन में ये सवाल होगा की इसे उपयोग कैसे करे तो हमारा ये आर्टिकल पूरा जरूर पढ़े। इस आर्टिकल में आपको Canara bank passbook online देखने की सम्पूर्ण जानकारी दी है। सबसे पहले आपको Canara e-Passbook ऐप डाउनलोड करना बताया है और इसके बाद इसपर लॉगिन करना सिखाया है। फिर हमने आपको ऐप की मदद से Canara bank passbook online देखने की प्रोसेस बताई जिससे आपको अपनी पासबुक देखने में कोई तकलीफ न हो। तो चलिए शुरू करते है –

Canara bank e-Passbook

Canara e-Passbook app download कैसे करे?

Canara e-Passbook ऐप डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दी गई बटन पर क्लिक करे –

दोस्तों आप Canara e-Passbook ऐप को प्ले स्टोर में जाकर भी डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए प्ले स्टोर खोलकर Canara e-Passbook ऐप सर्च करे और फिर Install की बटन पर क्लिक करके, डाउनलोड कर ले।

Canara bank balance check कैसे करे?

Canara e-Passbook ऐप में लॉगिन कैसे करे?

दोस्तों Canara e-Passbook ऐप में लॉगिन/रजिस्ट्रेशन काफी आसान है। इस ऐप में रजिस्ट्रेशन के लिए आपको सिर्फ अपने कस्टमर आईडी और अकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर चाहिए होता है। स्टेप्स जानने के लिए आगे पढ़े –

  • सबसे पहले आप अपना Canara e-Passbook खोल लीजिए।
  • अब आपको अपनी Customer ID और अकाउंट से रजिस्टर मोबाइल नंबर लिखना है। कस्टमर आईडी को आप बैंक पासबुक से पता कर सकते है।

(यदि आपका अकाउंट Syndicate bank में था तो आपकी customer id बदल गई है। नई कस्टमर आईडी को आप बैंक द्वारा पता कर सकते है।)

  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। इस ओटीपी को स्क्रीन पर दर्ज करें।
  • अगले पेज में आपको MPin बनाना है। ऐप के लिए सुरक्षित MPin बना ले।

Mpin बनाने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा और आप अपनी Canara bank passbook online देख पाएंगे। तो चलिए अपनी पासबुक चेक करना सीखते है।

Canara bank passbook online कैसे चेक करे?

हमने अभी तक Canara e-passbook ऐप को डाउनलोड करना और उस पर रजिस्ट्रेशन कर लिया है, तो चलिए अब अपनी बैंक पासबुक को ऑनलाइन चेक करने की प्रोसेस जानते हैं –

  • सबसे पहले आप अपना Canara e-Passbook खोल लीजिए और फिर MPin डालकर लॉगिन कर ले।
  • इसके बाद आपको होम स्क्रीन पर Passbook / Pass Sheet का ऑप्शन दिखाई देगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • पहली बार उपयोग करने पर आपको अपना अकाउंट टाइप (Ex- Savings). इसके बाद अपना अकाउंट नंबर सेलेक्ट करना है।
  • इस ऑप्शन के अंदर पासबुक की तरह आपकी ट्रांजेक्शन की जानकारी आ जाएगी।

इस तरह से आप अपने Canara bank passbook ऑनलाइन देख सकते है और सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Canara e-Passbook app से account statement download करे?

  • अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए अपने Canara e-passbook ऐप में e-Mail Account Statement ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
  • इसके बाद आपका अकाउंट नंबर और ईमेल आ जाएगा। यहां आपको Statement For ऑप्शन में कोन से महीने का स्टेटमेंट चाहिए वह सेलेक्ट करे और फिर Statement Type ऑप्शन में सेलेक्ट कर ले।
  • अंत में Send पर क्लिक करे। आपका अकाउंट स्टेटमेंट request हो गया है और कुछ देर में आपके ईमेल पर आ जाएगा।

दोस्तों आपको Canara e-Passbook में ओर भी कई सारे फीचर्स & ऑप्शंस मिल जाते हैं जिनके इस्तेमाल से आप अपना काम आसान कर सकते हैं।

FAQ:

मैं केनरा बैंक से ई-पासबुक कैसे प्राप्त कर सकता हूं?

केनरा बैंक ई-पासबुक यानि ऑनलाइन पासबुक को आप केनरा बैंक के मोबाइल ऐप Canara e-Passbook की मदद से प्राप्त कर सकते है।

केनरा ई-पासबुक क्या है?

केनरा ई-पासबुक केनरा बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को ऑनलाइन पासबुक सुविधा प्रदान करने के लिए एक मोबाइल एप्लिकेशन है। यह ऐप अकाउंट स्टेटमनेट भी प्रदान करता है।

मैं अपना केनरा बैंक स्टेटमेंट ऑनलाइन कैसे डाउनलोड कर सकता हूं?

केनरा ई-पासबुक मोबाइल एप के जरिए आप अपना अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप में ई-मेल अकाउंट स्टेटमेंट विकल्प उपलब्ध है जिसके माध्यम से आप अपने ईमेल पर पीडीएफ फॉर्म में अपना अकाउंट स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों ये आर्टिकल यही समाप्त होता है। आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Canara bank passbook online कैसे देखे, इसके सम्पूर्ण जानकारी दी। हमने आपको केनरा बैंक के ऑनलाइन पासबुक ऐप Canara e-Passbook app download करना, login करना और इसकी मदद से पासबुक चेक करने की प्रोसेस बताई।

तो उम्मीद है दोस्तों आपको हमारी ये जानकारी पसंद आई होगी। और इसकी मदद से आपने भी अपनी केनरा बैंक पासबुक ऑनलाइन चेक कर ली होगी। यदि आपको हमारी जानकारी में कुछ दुविधा है तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे। ये आर्टिकल अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।

1 thought on “Canara bank passbook online देखे – Canara e passbook और download करे”

Leave a Comment