bob World registration कैसे करे -2023| bob World मोबाइल बैंकिंग में रजिस्टर करना

bob World registration कैसे करे, bob World app me register kaise kare, bob World registration online, bob world registration without debit card, bob world login in Hindi, बॉब वर्ल्ड ऐप कैसे चालू करें, bob world kya hai

नमस्कार दोस्तों आपका हमारी वेबसाइट पर स्वागत है। दोस्तों आजकल इंटरनेट बैंकिंग हमारे देश में आम बात हो गई है। यदि आप भी अपने बैंक ऑफ बड़ौदा की मोबाइल बैंकिंग सुविधा का लाभ लेना चाहते है और मोबाइल से ही अपने अकाउंट को उपयोग करना चाहते है तो पूरा आर्टिकल जरूर पढ़े। आपको यहां बैंक ऑफ बड़ौदा के मोबाइल बैंकिंग ऐप bob World की सम्पूर्ण जानकारी मिल जाएगी।

This is a featured image which describes that this article is on bob World registration कैसे करे ?

बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने ग्राहकों को मोबाइल बैंकिंग की सुविधा देना के लिए पहले bob m-connect नाम का ऐप बनाया था लेकिन अब इसे बदलकर bob World कर दिया है। मोबाइल बैंकिंग की सुविधा से आप घर बैठे ही बैंक के कई काम घर बैठे ही निपटा सकते है। आने वाले समय में सभी बैंक पूरी तरह से डिजिटल होने में ही ध्यान केंद्रित कर रही है। तो चलिए जानते है हम किस प्रकार bob World registration प्रक्रिया को इस आर्टिकल में बताएंगे।

इस आर्टिकल में हमने आपको bob World registration कैसे करे की की सम्पूर्ण जानकारी स्टेप बाई स्टेप दी है। सबसे पहले आप बैंक ऑफ बड़ौदा के मोबाइल बैंक ऐप bob World के बारे में जानेंगे और इसे download करना सीखेंगे। इसके बाद हम आपको bob World app में register करने की प्रोसेस बताएंगे। साथ ही आप इस ऐप के फीचर और फायदे को भी इस आर्टिकल में पढ़ सकते हो। तो चलिए शुरू करते है।

Overview

आर्टिकल का विषयbob World registration कैसे करे?
बैंक का नामBank of Baroda
उद्देश्मोबाइल बैंकिंग चालू करना
मोबाइल बैंकिंग एपbob World
बैंक की वेबसाइटWebsite

Bank of Baroda passbook online देखे

bob World app

bob World, बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा लॉन्च किया गया एक मोबाइल बैंकिंग ऐप है। बैंक ने अपने खाताधारको को मोबाइल से बैंकिंग की सुविधा प्राप्त करने के लिए यह ऐप बनाया है। बॉब वर्ल्ड को 220+ सेवाओं के साथ एक सहज, आनंदमय, संपर्क रहित और सहज अनुभव के लिए सहज रूप से तैयार किया गया है, आपको बस इतना करना है कि अपनी 360° बैंकिंग आवश्यकताओं के लिए बैंकिंग के आनंद का अनुभव करें।

bob World app download कैसे करे?

दोस्तों आप बैंक ऑफ़ बरोदा के मोबाइल बैंकिंग ऐप को हमारी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है। bob World ऐप डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दी गई बटन पर क्लिक करे –

दोस्तों आप bob World ऐप को प्ले स्टोर में जाकर भी डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए आप अपना प्ले स्टोर खोलकर bob World ऐप सर्च करे और फिर Install की बटन पर क्लिक करके, इसे डाउनलोड कर ले।

bob World registration

  • अपने फ़ोन में bob World ऐप को खोल लीजिए और फिर जितनी भी permissions पूछी जाए, उन्हें allow कर दीजिए।
  • इसके बाद आप English भाषा सेलेक्ट कर ले और फिर अगले पेज में Get Started पर क्लिक करे।
  • अब आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे – पहले ऑप्शन के जरिए आप मोबाइल से ही अपना बैंक ऑफ़ बड़ौदा बैंक अकाउंट खोल सकते है। परन्तु हमारा अकाउंट पहले से ही है बस हमें मोबाइल बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन करना है। इसके लिए दूसरे ऑप्शन Log in to bob World पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करना है। यदि आपके फ़ोन में दो सिम कार्ड लगे है तो आपको दोनों में से अपने बैंक अकाउंट से जुड़े सिम नंबर को सेलेक्ट करना है और फिर Confirm पर क्लिक करे।

(ध्यान दे आपके इस मोबाइल नंबर पर SMS आने की सुविधा एक्टिवेट होनी चाहिए वरना आप रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाएंगे।)

  • आपका नंबर वेरीफाई हो जाएगा और आपकी स्क्रीन पर नजर आने लगेगा। नंबर पर ओटीपी लेने के लिए Confirm पर क्लिक करे।
  • इसके बाद अपने नंबर पर आए ओटीपी को डालकर, Verify पर क्लिक करे।
  • अब आपको अपने डेबिट कार्ड की जरूरत होगी। यहां आप Terms & Conditions के बॉक्स को चेक करके, Proceed पर क्लिक करे।

(यदि आप डेबिट कार्ड से रजिस्ट्रेशन नहीं करना चाहते तो आप Alternative channels to register पर क्लिक करे। इसकी प्रोसेस niche Registration without Debit card हैडिंग में बताई है।)

  • अगले पेज में आप अपना 14 अंको का अकाउंट नंबर, ATM card की आखरी 6 अंक और Valid thru में कार्ड की expiry date को डाल दीजिए। यह सब डालने के बाद Submit पर क्लिक करे।
  • इसके बाद बैंक ऑफ बड़ौदा के द्वारा आपके फ़ोन नंबर पर एक SMS भेजा जाएगा। इस SMS में आपकी मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट करने का Pin होगा। आप इस पिन को दिए गए स्थान पर भर दे।
  • इसके बाद आपको ट्रांजेक्शन पिन बनाने को दिया जाएगा। आप अपना 4 अंको का पिन स्क्रीन पर दी गई दोनों जगह पर भरकर Next पर क्लिक करे। ट्रांजेक्शन पिन bob World ऐप से पैसे भेजने के लिए उपयोग होगा।
  • इसके बाद आपको ऊपर की तरह ही अपना लॉगिन पिन बनाना है। लॉगिन पिन को दोनों जगह लिखकर Submit पर क्लिक करे। लॉगिन पिन bob World मोबाइल ऐप खोलने के लिए उपयोग होगा।
  • यह करने के बाद आपका bob World registration सफलतापूर्वक हो जाएगा और बैंक ऑफ बड़ौदा का मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट हो जाएगा। अपने ऐप में लॉगिन करने के लिए Proceed to login पर क्लिक करे।

FAQ

मैं बॉब वर्ल्ड के लिए पंजीकरण कैसे करूं?

आप अपने बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक खाता संख्या और डेबिट कार्ड का उपयोग करके बॉब वर्ल्ड ऐप में पंजीकरण कर सकते हैं। हम अपने लेख में पूरी पंजीकरण प्रक्रिया प्रदान करते हैं।

बॉब एम कनेक्ट प्लस में कैसे रजिस्टर करें?

बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने बॉब एम कनेक्ट प्लस ऐप को बॉब वर्ल्ड ऐप में बदल दिया है। हमारे आर्टिकल में प्रदान की गई पूरी पंजीकरण प्रक्रिया।

मैं डेबिट कार्ड के बिना अपनी बॉब इंटरनेट बैंकिंग कैसे सक्रिय कर सकता हूं?

बॉब वर्ल्ड ऐप ने डेबिट कार्ड के अलावा रजिस्ट्रेशन के लिए तीन अलग-अलग विकल्प दिए हैं। ये विकल्प हैं – एटीएम में जाकर, बैंक की शाखा में जाकर और इंटरनेट बैंकिंग के जरिए।

निष्कर्ष

दोस्तों यह आर्टिकल यहीं समाप्त होता है। इस आर्टिकल में हमने आपको घर बैठे बैंक ऑफ़ बड़ौदा की मोबाइल बैंकिंग सुविधा को इस्तेमाल करने के ऐप bob World registration कैसे करे, ये बताया। सबसे पहले हमने bob World के बारे में जाना। उसके बाद हमने इसको डाउनलोड करन और इस पर रजिस्ट्रेशन करने की पूरी प्रोसेस बताई। साथ ही हमने bob World के फायदे भी साझा किए है।

तो उम्मीद है दोस्तों आपने bob World app में register कर लिया होगा। अगर आपको अभी भी इस पर रजिस्टर करने में या हमारी दी गई जानकारी में कोई दिक़्क़त है तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे। यह आर्टिकल अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।

1 thought on “bob World registration कैसे करे -2023| bob World मोबाइल बैंकिंग में रजिस्टर करना”

Leave a Comment