ICICI bank ATM pin generate कैसे करे?

नमस्कार दोस्तों आपका हमारी वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत है| आज के इस ब्लॉग में हम आपको बताएँगे की आप ICICI bank ATM pin generate कैसे कर सकते हो | हम आपको इस ब्लॉग में न ही सिर्फ एटीएम या डेबिट कार्ड का पिन बनाना सिखाएंगे बल्कि हम आपको एटीएम कार्ड activate कैसे करे इसके बारे में भी बताएँगे जिसकी मदद से आप Transaction कर पाएंगे|

अगर आपको नहीं पता हो की यह एटीएम या डेबिट कार्ड पिन क्या होता है तो हम आपको अभी बताते है| जब किसी भी बैंक के ग्राहक हो उसका डेबिट कार्ड मिलता है तो उसे एक एटीएम कार्ड पिन को बनाना होता है जो की सिर्फ चार अंको का होता है| अगर आपने एटीएम पिन नहीं बनाते हो तो आप अपने डेबिट कार्ड से transactions नहीं कर पाएंगे और न ही सिर्फ Transaction बल्कि आपका कार्ड पूरी तरह से Secure नहीं हो पायेगा| इसलिए आपको एटीएम पिन बनवाना चाहिए|

हम आपको इस ब्लॉग में तीन तरीके बताएँगे जिसकी मदद से आप अपना ICICI बैंक का एटीएम या डेबिट कार्ड पिन को बना सकते है और activate भी कर सकते है| इन तरीको में हम आपको इंटरनेट बैंकिंग की मदद से, मोबाइल बैंकिंग की मदद से और टोल-फ्री नंबर की मदद से एटीएम या डेबिट कार्ड पिन कैसे बनाये के बारे में बताएँगे|

ICICI bank ATM पिन कैसे बनाये

अब हम आपको की कैसे आप अपना ICICI बैंक का एटीएम पिन बना सकते है? हम आपको तीन तरीके बताएँगे जिसकी मदद से आप अपना एटीएम कार्ड का पिन बना सकते है जिसमें में से हम आपको इंटरनेट बैंकिंग की मदद से, मोबाइल बैंकिंग की मदद से और टोल-फ्री नंबर पर करके| तो चलिए जानते है की कैसे आप अपना ICICI बैंक का एटीएम पिन बना सकते है?

टोल-फ्री नंबर की मदद से

  • सबसे पहले आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ICICI बैंक का टोल-फ्री नंबर 18601207777 पर कॉल करे|
  • फिर आप अपनी भाषा  चुने और बैंकिंग के लिए 1 दबाये|
  • अब IVRS आपका बैंक बैलेंस बताएगा और फिर अगला मेन्यू शुरू करदेगा| आप सिर्फ मेन्यू चुने और डेबिट कार्ड पिन बनाने के लिए 0 दबाये|
  • अब आप अपना 12 या 16 अंको का डेबिट कार्ड नंबर को टाइप करे|  
  • अब आप अपनी डेबिट कार्ड की Expiry Date, CVV और अपनी जन्म तिथि डालें|
  • उसके बाद आप अपनी मर्ज़ी के अनुसार कोई भी चार अंक डालें|
  • इसके बाद आपके आईसीआईसीआई डेबिट कार्ड का पिन Generate हो जायेगा।

इंटरनेट बैंकिंग की मदद से एटीएम पिन कैसे बनाये

  • आप ICICI बैंक के ऑफिसियल इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाए और वह खुद को लॉगिन करे|
  • इसके बाद आप CARDS & LOANS ऑप्शन पर क्लिक करे और फिर आप DEBIT/ATM CARD ऑप्शन पर क्लिक करे|
  • अब आप Generate PIN ऑप्शन पर क्लिक करे|
  • फिर आप अपनी डेबिट कार्ड का कार्ड नंबर, अकाउंट नंबर और CVV डालने के बाद वेरिफिकेशन के लिए SUBMIT पर क्लिक करे|
  • अब आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एक OTP आया होगा| आपको OTP नंबर को दर्ज़ करना होगा और फिर Submit पर क्लिक करे|
  • अब, डेबिट कार्ड के पीछे प्रिंटेड डिजिट दर्ज करें, और Submit पर क्लिक करें।
  • अब आप अपनी मर्ज़ी के अनुसार कोई भी चार अंको का नंबर डालें| उसी नंबर को आप फिर से टाइप करे और फिर Generate Now पर क्लिक करे|
  • अब आपका एटीएम कार्ड का पिन बन जाएगा| 

iMobile App से कैसे अपना एटीएम पिन बनाये

  • सबसे पहले आप IMobile App को खोले और उसमें अपना पिन डाले|
  • उसके बाद आप Services पर क्लिक करे और उसके बाद आप Card PIN Services पर क्लिक करे|
  • फिर आपको इस मेन्यू के अंदर Debit Card PIN Generation ऑप्शन मिलेगा, आपको उसपर क्लिक करना होगा|
  • अब आप Saving Account ऑप्शन को चुने और फिर डेबिट कार्ड नंबर को चुने|
  • फिर आप अपना CVV नंबर डालें|
  • अब आप अपनी मर्ज़ी का चार अंको का नंबर डालें|
  • फिर आपको इसी नंबर को दोबारा टाइप करना होगा और फिर आप Submit पर क्लिक करे|
  • अब आपका एटीएम कार्ड का पिन बन जाएगा|

ICICI bank एटीएम पिन को Activate कैसे करे|

अब हम आपको बताएँगे की कैसे आप एटीएम पिन को Activate कर सकते है जिसकी मदद से आप Transaction बहुत ही आसानी से कर सकते है| आप सिर्फ इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग में ही अपना एटीएम पिन को Activate कर सकते है| तो चलिए जानते है की आप कैसे अपना ATM पिन को कैसे एक्टिवटे कर सकते है|

इंटरनेट बैंकिंग से कैसे आप एटीएम पिन को Activate करे

  • सबसे पहले आप ICICI बैंक के ऑफिसियल इंटरनेट बैंकिंग में जाये और खुद को लॉगिन करे|
  • इसके बाद service requests पर क्लिक करे|
  • अब आप Bank Accounts पर क्लिक करे| फिर आप ATM/Debit Card Related और फिर आप Increase/decrease Debit Card Limit ऑप्शन पर क्लिक करे|
  • अब आप  ‘Retails transactions‘, ‘E-Commerce transactions‘ और ‘Contactless transactions‘ ऑप्शन को इनेबल करे और प्रत्येक लेन-देन की लिमिट सेट करे|
  • फिर आप Submit पर क्लिक करे और उसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, आपको उस OTP को दर्ज़ करना है|
  • अब आप अपने डेबिट कार्ड के पीछे printed grid values दर्ज करें और Submit पर क्लिक करें।
  • अब आपका ATM पिन Activate हो गया|

IMobile App से कैसे अपने ATM कार्ड को कैसे activate करे|

  • सबसे पहले आप IMobile App को खोले और उसमें खुद को लॉगिन करे|
  • फिर आप service ऑप्शन पर क्लिक करे|
  • इसके बाद आप Cards Services और फिर Modify Debit Card Limit पर क्लिक करे|
  • अब आप अपना डेबिट कार्ड नंबर और अकाउंट नंबर को चुने|
  • अब Online आप्शन को enable करें और limit set करें।
  • अब आपका एटीएम कार्ड activate हो जाएगा|

Leave a Comment