ATM card बनवाने के लिए एप्लीकेशन | ATM card apply करने की application in Hindi and English

ATM card बनवाने के लिए एप्लीकेशन, ATM card apply karne ki application in Hindi and English, Application for ATM card in Hindi, ATM card kaise banaye

नमस्कार दोस्तों आपका हमारी वेबसाइट पर स्वागत है| आज के इस ब्लॉग में हम आपको एक बार फिर बैंक की एप्लीकेशन लिखना सिखाएंगे| आज के इस ब्लॉग में हम आपको बताएँगे की आप नया ATM card बनवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे? हालाँकि आप यह काम ऑनलाइन भी कर सकते है – इंटरनेट या फिर मोबाइल बैंकिंग की मदद से लेकिन कभी कबार ऐसा भी हो जाता है की कुछ ग्लिच मतलब कुछ टेक्निकल कमियों की वजह से आपका एटीएम कार्ड को ऑनलाइन नहीं अप्लाई कर पाते। इसलिए अगर आपके घर के पास आपके बैंक की शाखा है तो आप एप्लीकेशन लिखकर एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है|

कभी कभी ऐसी परिस्थिति भी आ जाती है की अगर आपका खाता किसी पुराने बैंक में खुला हो जिसकी टेक्निकल सुविधाएं अच्छी न हो और आप अगर नए एटीएम कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करते है तो उसमें भी काफी संभावनाएं की टेक्निकल दिक्कतों की वजह से आपका एटीएम कार्ड न बन पाए| ऊपर से कभी कभी बहुत सारे बैंक आपकी एटीएम कार्ड बनवाने की अनुरोध को रिजेक्ट कर देते है| इसलिए हम आपको यह ही सलाह देंगे की आपकी बैंक शाखा पास हो या फिर ज़्यादा दूर न हो तो आप ATM card बनवाने के लिए एप्लीकेशन लिख सकते है क्योकि इसमें आपका समय ज़रूर ज़्यादा जा सकता है लेकिन आपका काम बिलकुल सेफ रहेगा|

अब हम आपको बताएँगे की हम आपको ब्लॉग में क्या क्या बताएँगे| सबसे ज़रूरी बात जो हम आपको बताएँगे वो यह है की हम आपको ATM card बनवाने के लिए एप्लीकेशन लिखने का सैंपल भी दिखाएंगे वो भी हिंदी और English दोनों भाषाओ में| उससे पहले हम आपको यह भी बताएँगे की आपको कौन कौन सी गलतियों पर ध्यान देना चाहिए एप्लीकेशन लिखते समय और साथ ही हम आपको एप्लीकेशन लिखने का फॉर्मेट भी बताएँगे| हम आपको हर एक चीज़ इस ब्लॉग में बहुत ही सरल भाषा में बताएँगे जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से हर एक चीज़ को समझ लेंगे| तो चलिए अब हम शुरू करते है इस ब्लॉग को और जानते है की ATM card apply करने की application कैसे लिखते है?

Canara bank ATM Pin generate कैसे करे?

Application लिखते समय ध्यान रखने योग्य बातें

अब हम आपको बताएँगे की आपको किन किन बातो का ध्यान रखना चाहिए एप्लीकेशन लिखते समय| जो भी चीज़े हम आपको बताएँगे वो चीज़े न की सिर्फ बैंक एप्लीकेशन के समय बल्कि हर प्रकार की एप्लीकेशन में इन चीज़ो का ध्यान रखना पड़ेगा|

  • आप इस बात का सुनिश्चित करले की आप बैंक को किस भाषा में एप्लीकेशन देंगे|
  • आप किसी भी प्रकार की कटा पिटी अपने एप्लीकेशन लेटर पर न करे|
  • आप अपनी लिखावट को सही रखे|
  • आप जिस पेज पर एप्लीकेशन लिखें वो पेज बिलकुल सही हो उसमें किसी भी प्रकार के दाग या गन्दगी न हो|
  • और अगर आप कंप्यूटर से टाइप कर रहे हो तो आप इस बात का ध्यान रखे की आप जिस फॉण्ट में लिख रहे हो वो फॉर्मल लगे|

ATM card apply करने की application लिखने का फॉर्मैट

  • सबसे पहले तो आप बैंक मैनेजर को सम्बोधित करे|
  • उसके बाद आप अपने बैंक का नाम और पता लिखे|
  • फिर आप दिनांक डाले| आप वो दिनांक डालें जिस दिनांक पर आप यह एप्लीकेशन लिखेंगे|
  • उसके बाद आप विषय डालेंगे| आप विषय में नया एटीएम कार्ड बनवानेके बारे में डालेंगे|
  • उसके बाद आप सर या मैडम को इज़्ज़त देते हुए अपने एप्लीकेशन की शुरुआत करेंगे|
  • फिर उसके बाद आप तीन पैराग्राफ में अपनी एप्लीकेशन को लिखेंगे
  • उसके बाद आप अंत में एक धन्यवाद करते हुए कुछ अक्षर लिखेंगे|
  • फिर आखिर में आप अपना नाम लिखेंगे|

उदाहरण – ATM card बनवाने के लिए एप्लीकेशन

अब हम आपको दिखाएँगे की आप कैसे हिंदी और इंग्लिश में ATM card बनवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे?ने के लिए एप्लीकेशन लिखे? एक तरह से आप यह मान सकते है की एक हम आपको उदाहरण दे रहे है जिसकी मदद से आप जान पाएंगे की आप कैसे एक अच्छीं एप्लीकेशन लिख पाएंगे और साथ ही आप इसकी मदद से यह भी जान पाएंगे की आप कैसे एक फॉर्मटेड और काफी फॉर्मल भाषा का उपयोग करके कैसे आप एक एप्लीकेशन को लिखे| तो चलिए सबसे पहले हिंदी में एप्लीकेशन लिखना जानते है और फिर उसके बाद अंग्रेजी में|

बैंक अकाउंट बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे?

ATM card बनवाने के लिए एप्लीकेशन हिंदी में

सेवा में,

शाखा प्रबंधक महोदय

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया(यहाँ पे आप अपने बैंक का नाम लिखेंगे)

अलीगढ, उत्तर प्रदेश(यहाँ पे आपको अपनी बैंक का पता लिखना होगा)

विषय – नए एटीएम कार्ड के लिए आवेदन

महोदय,

सविनय निवेदन है की में परम(यहाँ आप अपना नाम डालेंगे) आपके बैंक एक खाताथारी हूँ| मेरा खाता नंबर 1234567890 (यहाँ पे आप अपना खाता नंबर डालेंगे) है| मेरी समस्या ये है की मुझे पैसो के लेन-देन में काफी तकलीफ आती है| इसी कारण अपने खाते के लिए में एक नया एटीएम कार्ड चाहता हूँ|

अतः महोदय मेरी आपसे गुज़ारिश है की आप मेरे खाते के लिए एक नया एटीएम कार्ड बनवाने की कृपा करे| जिससे मेरी समस्या का समाधान हो जाएगा और में इसके लिए आपका हमेसा आभारी रहूंगा|

आपका खातारथक

नाम – परम(अपना नाम लिखे)

खाता नंबर – 1234456.. (अपना खाता नंबर)

पता – (यहाँ पे आप अपना पता लिखे)

हस्ताक्षर – (यहाँ पे आप अपना हस्ताक्षर करे)

दिनांक – (यहाँ पे आप उस दिन की दिनांक डालें जिस दिन आप यह एप्लीकेशन लिख रहे हो)                

ATM card बनवाने के लिए एप्लीकेशन in English

TO

The Bank Manager,

[Bank name]

[Bank address]

[Date – XX-XX-XXXX]

Subject – Requesting to issuing new Atm card

Respected Sir/Madam,

I am an account holder of this bank and my account number is (type your account number). I kindly request you to issue a new Atm card as I have lost my Atm card as soon as possible. I here with enclose all the necessary documents along with this letter. Please do the needful.

Thanking you

Yours faithfully

Name – (Your name)

Address – (Your address)

Mobile no. –  (Your number)

Leave a Comment