Bank of Baroda mini statement कैसे निकाले? | Mini statement number

नमस्कार दोस्तों आपका हमारी वेबसाइट पर स्वागत है। दोस्तों क्या आपको अपने बैंक ऑफ़ बरोदा के बैंक अकाउंट के स्टेटमेंट की आवश्यकता है, पर आपको पता नहीं है इसे कहा से निकाले। तो आप बिलकुल सही आर्टिकल पढ़ रहे है। इस आर्टिकल में हमने बताया है की Bank of Baroda mini statement कैसे निकले और Bank of Baroda mini statement number क्या है ?

This is a featured image which describes that this article is on Bank of Baroda mini statement कैसे निकाले ?

बैंक स्टेटमेंट एक फाइनेंसियल रिकॉर्ड है जिसमे खाताधारकों के अकाउंट से हुए लेनदेन का हिसाब लिखा होता है, एक निश्चित समय अंतराल के बिच का। हर बैंक आपको अपना बैंक स्टेटमेंट देखने की सुविधा देता है। बहुत से बैंक ऑफ बड़ौदा खाताधारकों को अपना मिनी बैंक स्टेटमेंट निकालने में परेशानी होती है, इसलिए हमने इस आर्टिकल में आपको मिनी स्टेटमेंट निकालना सिखाया है।

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Bank of Baroda mini statement कैसे निकले के बारे में संपूर्ण जानकारी दी है। हमने कई तरीकों से आपको बैंक ऑफ बड़ौदा मिनी स्टेटमेंट निकालना सिखाया है। आप इनको पढ़कर आसानी से अपना मिनी स्टेटमेंट देख सकते हैं। हमने इन सभी तरीकों को बहुत आसान भाषा में आपको बताया है, जिससे की आपको अपना मिनी स्टेटमेंट निकालने में कोई तकलीफ ना हो।

Bank of Baroda mini statement कैसे निकाले ?

तो चलिए जानते हैं अब उन सभी तरीकों के बारे में जिनसे की आप अपना Bank of Baroda mini statement देख सकते हैं। हमने आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से अपना मिनी स्टेटमेंट निकालना बताया है। आप अपनी सुविधा के अनुसार इन में से किसी का भी उपयोग कर सकते हैं।

ध्यान रखे:-

  • यदि आप मिस कॉल या SMS सुविधा से अपना मिनी स्टेटमेंट निकालना चाहते हैं। तो आप उसी नंबर से मिस कॉल या SMS करें जोकि आपके अकाउंट में रजिस्टर्ड हो। बिना रेजिस्टर्ड नंबर से आप मिनी स्टेटमेंट नहीं निकाल पाएंगे।
  • इंटरनेट के माध्यम से अपना मिनी स्टेटमेंट निकालने के लिए आपका बैंक ऑफ बड़ौदा इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट होना अनिवार्य है।

तो आइए जानते हैं उन 5 तरीकों के बारे में जिनसे की आप आसानी से अपना Bank of Baroda mini statement निकाल सकते हैं।

Missed call – Bank of Baroda mini statement number

आप मिस कॉल की सुविधा का उपयोग करके अपना मिनी स्टेटमेंट देख सकते हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा अपने सभी खाताधारकों को मिस कॉल की सुविधा देता है, जिससे कि वह अपना बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट आसानी से देख पाए।

Bank of Baroda mini statement number

8468001122

Steps:

  1. सबसे पहले आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 8468001122 इस नंबर पर कॉल करें।
  1. इसके बाद आपका कॉल अपने आप कट हो जाएगा और आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर से आपका अकाउंट मैच किया जाएगा।
  1. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर आपके अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से भेज दिया जाएगा। इसमें आपसे लेन-देन की सारी जानकारी होगी।

SMS से mini statement पता करना

बैंक ऑफ बड़ौदा आपको SMS द्वारा भी अपना मिनी स्टेटमेंट देखने की सुविधा देता है। इस सुविधा के लिए आपको सिर्फ अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से मैसेज टाइप करके बैंक के नंबर पर भेजना होता है। और इसके बाद आपको आपका मिनी स्टेटमेंट प्राप्त हो जाता है।

Bank of Baroda mini statement SMS number

8422009988

Steps:

  1. आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से “MINI<space>अकाउंट नंबर की आखरी 4 संख्या” यह मैसेज टाइप करके 8422009988 इस नंबर पर भेज दीजिए।
  1. यह मैसेज सेंड होने के थोड़े समय बाद ही आपको आपके अकाउंट के मिनी स्टेटमेंट की संपूर्ण जानकारी भेज दि जाएगी।

ATM से mini statement पता करना

एक ओर आसान तरीका है अपना Bank of Baroda mini statement निकालने का है अपने नजदीकी एटीएम से। एटीएम से भी अपना मिनी स्टेटमेंट देख सकते हैं। इसके लिए आपको अपना एटीएम कार्ड लेकर नजदीकी एटीएम मशीन पोहोच जाना है। आपको बैंक ऑफ़ बड़ोदा एटीएम जाना अनिवार्य नहीं है।

Bank of Baroda ATM pin generate कैसे करे ?

Steps:

  1. सबसे पहले आप किसी भी नजदीकी एटीएम चले जाइए। इसके बाद आप एटीएम मशीन में अपना एटीएम कार्ड लगा दीजिए।
  1. अब आपको अपनी भाषा सेलेक्ट करना है, जैसे “English“. इसके बाद आपको Enter ATM PIN पर क्लिक करना है। और फिर अपना एटीएम पिन डाल दीजिए।
  1. अब आपके सामने कई सारे ऑप्शन आ जाएंगे। इन सभी में से आपको Mini Statement के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  1. इसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि आपका अकाउंट Savings या Current कोनसा है ? अधितकर सभी का Savings account ही होता है। आप अपना अकाउंट टाइप सेलेक्ट कर ले।
  1. इसके बाद आपका मिनी स्टेटमेंट एक पेपर में प्रिंट होक निकल जाएगा। आप इसमें अपने अकाउंट की लेन-देन की जानकारी देख सकते हैं।

Internet Banking से mini statement पता करना

अगर आपका बैंक ऑफ बड़ौदा का इंटरनेट बैंकिंग एक्टिवेट है तो आप इसकी मदद से भी अपना मिनी स्टेटमेंट निकाल सकते हैं। अपना मिनी स्टेटमेंट निकालने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें।

Steps:

  1. सबसे पहले आप अपने ब्राउज़र में बैंक ऑफ बड़ौदा कि इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट को खोल लीजिए। bankofbaroda.in/internet-banking-baroda-connect
  1. इसके बाद आप अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर इस वेबसाइट में लॉगिन कर ले।
  1. अब आपको होम पेज में Accounts के अंतर्गत Operative Accounts पर क्लिक करना है।
  1. इसके बाद आपके सामने आपके अकाउंट की सारी डिटेल्स आ जाएगी। अब आपको बैलेंस के साइड में तीन डॉट्स “⋮” की बटन पर क्लिक करना है और फिर Generate Account Statement पर क्लिक करें।
  1. इसके बाद आपके सामने पिछले कुछ समय का अकाउंट स्टेटमेंट आ जाएगा। आपको थोड़ा नीचे स्क्रॉल करने पर डाउनलोड का बटन दिखाई देगा। आप Bank of Baroda statement को यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।

Mobile Banking से mini statement पता करना

अगर आपका बैंक ऑफ बड़ौदा का मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट है तो आप इसकी मदद से भी अपना मिनी स्टेटमेंट निकाल सकते हैं। अपना मिनी स्टेटमेंट निकालने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें।

Steps:

  1. सबसे पहले आप अपने फ़ोन में bob World ऐप को खोल लीजिये। इसके बाद आप अपना पिन डालकर लॉगिन कर ले।
  1. अब आपके के सामने होम स्क्रीन खुल जाएगी। आपको इसमें My bob के अंतर्गत Passbook के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  1. इसके बाद आपको अपना अकाउंट टाइप सेलेक्ट करना है। वैसे सभी का Savings account होता है, आपका जिस टाइप का अकाउंट है उसे सेलेक्ट कर ले।
  1. अब आपका अकाउंट नंबर आ जाएगा। इसके बाद View transaction पर क्लिक करे।
  1. इसके बाद आपका अकाउंट स्टेटमेंट खुल जाएगा। इसमें आपके अकाउंट के पिछले कुछ समय की लेनदेन की सारी जानकारी होगी। आप इस मिनी स्टेटमेंट को ऊपर दिए हुए डाउनलोड बटन से आसानी से डाउनलोड भी कर सकते हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों ये आर्टिकल यहीं समाप्त होता है। आज के इस आर्टिकल में हमने Bank of Baroda mini statement कैसे निकाले के बारे में संपूर्ण जानकारी दी है। हमने आपको 5 अलग-अलग तरीकों से अपना मिनी स्टेटमेंट निकालना सिखाया है। साथ ही हमने आपको Bank of Baroda mini statement number और SMS number भी बताया जिससे कि आप आसानी से अपना बैंक स्टेटमेंट सिर्फ मिस कॉल या SMS करके पता कर सकते हैं।

तो उम्मीद है दोस्तों आपने हमारा यह आर्टिकल पढ़कर आसानी से अपना मिनी स्टेटमेंट निकाल लिया होगा और उसे डाउनलोड भी कर लिया होगा। यह आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

Leave a Comment