SBI बैंक का KYC फॉर्म कैसे भरे? [2022] – PDF Download

SBI bank ka KYC form kaise bhare, SBI बैंक का KYC फॉर्म कैसे भरे, SBI bank KYC form in hindi, SBI KYC form pdf download, Kyc details updation form sbi 2022

नमस्कार दोस्तों आपका हमारी वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत है| आज के इस ब्लॉग में हम आपको बताएँगे की आप SBI बैंक का KYC फॉर्म कैसे भर सकते है| हम आपको इस ब्लॉग में न की सिर्फ फॉर्म भरना बल्कि आपको हर एक चीज़ बताएँगे जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से और जल्दी अपना SBI bank का KYC फॉर्म भर सकेंगे|

अब आप में से बहुत से लोग सोच रहे होंगे की KYC फॉर्म भरना क्यों जरूरी है| वैसे तो इसके काफी सारे फायदे है जो की हम आपको इस ब्लॉग में बताएँगे, लेकिन जो सबसे मुख्य वजह KYC फॉर्म भरने की वो है की अगर आपने KYC करलीया तो आप बहुत सारे बैंक फ्रॉड से बच सकते है| और हम इस ब्लॉग में KYC क्या होती है इसके बारे में भी हम आपको इस ब्लॉग में ही बताएँगे|

घर बैठे SBI बैंक बैलेंस चेक करने के चार तरीके?

अब हम आपको बताते है की आज का ब्लॉग हमने कैसे बाटा है| तो सबसे पहले हम आपको बताएँगे की KYC क्या होता है और इसको करवाना क्यों जरुरी है| उसके बाद हम आपको बताएँगे की SBI बैंक का KYC फॉर्म भरते समय आपको किन-किन बातो का ध्यान रखना चाहिए और उसके बाद हम आपको बताएँगे की आप कैसे स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का KYC फॉर्म भर सकते है| तो चलिए इस ब्लॉग को शुरू करते है|

KYC क्या है?

KYC का फुल फॉर्म “Know your customer” होता है जो की बैंक या और फाइनेंसियल संस्था अपने ग्राहक को जानने के लिए करती है जिसकी मदद से कोई भी बैंक या फाइनेंसियल संस्था अपने ग्राहक की जरुरी जानकरियाँ जैसे उसका आधार कार्ड नंबर या वोटर आईडी जैसे निजी डॉक्यूमेंट मांगती है| यह सब इसलिए जरुरी है क्योकि इसकी मदद से आप किसी भी तरह कई फ्रॉड से बच सकते है| इसके और भी कही फायदे है, तो चलिए अब हम आपको उसके बारे में भी बताते है|

KYC करवाने के क्या-क्या फायदे है

अब हम आपको बताएँगे की KYC करवाने के क्या-क्या फायदे है? तो चलिए जानते है इसके बारे में:-

  • बैंक संस्था KYC की मदद से अपने ग्राहकों को अच्छी तरह से जान पाती है जिसकी मदद से ग्राहक के बैंक अकाउंट से पैसे हेर-फेर करने का खतरा काम हो जाता है|
  • बिना ग्राहक के अनुमति से कोई भी लेन -देन नहीं होता है| सबसे पहले ग्राहक के मोबाइल नंबर पर मैसेज आता है और उसके बाद ही कोई एक्टिविटी होती है|
  • बैंक में आपकी केवाईसी होने से अनजान व्यक्ति आपके खाते से लेनदेन नहीं कर सकता है।
  • आप KYC की मदद से अपना नॉमिनी भी चुन सकते हो जिसका मतलब है की अगर आपके साथ कोई दुर्घटना हो जाती है तो आपका पैसा आपके नॉमिनी के पास बहुत ही आसानी से पहुंच जाता है लेकिन आप उन्ही को नॉमिनी बना सकते है जिनकी उम्र 18 वर्ष से ज़्यादा हो|

SBI ATM card block कैसे करे

KYC फॉर्म भरते समय किन-किन बातो का ध्यान रखना चाहिए

सबसे पहले हम आपको बतादेते है की आपको SBI बैंक का KYC फॉर्म भरने के लिए कौन-कौन सी डाक्यूमेंट्स की जरुरत है:-

  • Identity proof  के लिए आप इन डाक्यूमेंट्स से कोई सा भी डॉक्यूमेंट की डिटेल भर सकते है|

पासपोर्ट (Passport)

वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card)

पैन कार्ड (Pan Card)

ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)

आधार कार्ड (Aadhar Card)

  • Address details के लिए आप इन डाक्यूमेंट्स से कोई सा भी डॉक्यूमेंट की डिटेल भर सकते है|

पासपोर्ट               (Passport)

वोटर आईडी कार्ड     (Voter ID Card)

राशन कार्ड                   (Ration Card)

इलेक्ट्रिसिटी बिल       (Electricity Bill)

बैंक अकाउंट स्टेटमेंट    (Bank Account Statement)

एलपीजी गैस बिल     (LPG Gas Bill)

लैंडलाइन टेलीफोन बिल  (Landline Telephone Bill)

क्रेडिट कार्ड बिल        (Credit Card Bill)

डीमैट अकाउंट स्टेटमेंट   (Demat Account Statement)

बैंक पासबुक           (Bank Passbook)

ड्राइविंग लाइसेंस        (Driving License)

  • जब भी आप किसी भी बैंक का फॉर्म भर रहे हो तो आप इस बात का जरूर ध्यान रखे की जब आप अपने हस्ताक्षर कर तो आप वही हस्ताक्षर करे जो की आपके बैंक पासबुक में हो और अगर आपका हस्ताक्षर फॉर्म में हुए हस्ताक्षर से नहीं मिला हो तो आपका फॉर्म रिजेक्ट हो सकते है|
  • जब भी आप फॉर्म भरेंगे तो आप इस बात का ध्यान रखे की आप फॉर्म में किसी भी प्रकार की गलती न करे न ही करेक्शन करे, आप पहली बार में ही अपना फॉर्म बिलकुल सही से भरिये क्योकि अगर आप ऐसा करेंगे तो आपको फिर से फॉर्म लेना होगा क्योकि आपका वो वाला फॉर्म रिजेक्ट हो जाएगा|

SBI बैंक का KYC फॉर्म कैसे भरे?

अब हम आपको बताएँगे की कैसे आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का KYC फॉर्म/SBI बैंक का KYC फॉर्म भर सकते है|

SBI KYC form

A. Identity Details

Photograph: सबसे राइट साइड में जो फोटो चिपकाने की जगह दी है वह पर आप अपना फोटो चिपकाये|

Name of applicant: यहाँ पर आप खातराथक का नाम लिखेंगे|

Father/Spouse name: यहाँ पे आप अपने पिताजी का नाम या अपने पति का नामा लिखे|

Gender: यहाँ पे आप Male (पुरुष) या Female (महिलाए) के आगे टिक लगाए|

Marital Status: यहाँ पे आप अगर शादीसुदा है तो Married के आगे टिक लगाए वरना आप Single के आगे टिक लगाए|

Date of birth: यहाँ पे आप अपनी जनम तिथि डालेंगे अपने आधार कार्ड के अनुसार|

Nationality: यहाँ पे आप Indian पर टिक लगाएंगे|

Status: यहाँ पे आप Resident पर टिक लगाएंगे|

PAN: यहाँ पे आप अपना पैन कार्ड नंबर डालेंगे|

Unique identification number / Aadhar: यहाँ पे आप अपना आधार कार्ड डालेंगे|

Proof of identity submitted: यहाँ पे अगर आप अपनी पैन कार्ड की फोटकॉपी देना चाहते है तो Pan Card के आगे टिक लगाए वरना आप अगर आधार कार्ड या अपनी वोटर आईडी की फोटोकॉपी देना चाहते है तो आप उस डॉक्यूमेंट का नाम लिखकर उसकी फोटकॉपी सबमिट कर देंगे|  

B. Address details

Address for correspondence: यहाँ पे आप अपना एड्रेस भरे जो की आपके बैंक पासबुक में हो|

City/town/ village: यहाँ पे आप अपने शहर, गाँव या टाउन का नाम लिखे|

State: यहाँ पे आप अपने राज्य का नाम लिखे|

Country: यहाँ पे आप India लिखे|

Pin code: यहाँ पे आप अपने एरिया का पिन कोड लिखे| पिन कोड आप बहुत ही आसानी से गूगल पर पता लगा सकते है| बस आप अपने एरिया का नाम लिखे और पिन कोड टाइप करे, तो फिर आप बहुत ही जल्दी और आसानी से अपने एरिया का पिन कोड पता लगा सकते है|

Contact detail: यहाँ पे आप अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को टाइप करे|

Permanent address: यहाँ पे आप फिर से अपने सेहर का नाम, राज्य आधी जानकारी को फिर से लिखे|

Proof of address: यहाँ पे आप कोई सा भी एड्रेस डिटेल डॉक्यूमेंट सबमिट कर सकते है| हमने आपको इस डॉक्यूमेंट की डिटेल पहले ही दे दी है उन्ही में से एक डॉक्यूमेंट को आप सबमिट करदे|

C. Other details

Gross annual income detail: यहाँ पे आप अपनी सालाना इनकम के आगे टिक लगाए|

Net Worth: यहाँ पे आप अपनी इनकम लिखेंगे|

Occupation type: यहाँ पे आप जो भी काम करते है उसके आगे टिक लगाए वरना आप उसके बारे में यहाँ पे लिखेंगे|

Please tick if applicable: यहाँ पे आप कुछ न टिक करे अगर आप यह न हो तो|

Any other information: इसको आप खाली छोड़ दे|

Signature of applicants: यहाँ पे आप अपने हस्ताक्षर करेंगे|

SBI KYC form PDF

दोस्तों आप निचे दी गई बटन पर क्लिक करके SBI बैंक का KYC फॉर्म की PDF डाउनलोड कर सकते हो –

Leave a Comment