UPI भुगतान के दौरान ध्यान रखने योग्य 8 बातें | UPI payment safety tips

UPI भुगतान के दौरान ध्यान रखने योग्य 8 बातें, UPI payment safety tips, Precautions while making UPI payments, 8 tips during UPI payments

नमस्कार दोस्तों आपका हमारी वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत है। आज के इंटरनेट के युग में हर एक पेमेंट अब UPI की मदद से होते है। बिजली के बिल से लेकर किराने की दुकान से लेकर हर एक चीज का भुगतान UPI या फिर हम कह सकते है की डिजिटल पेमेंट की मदद से हो रहे है। इनके फायदों के बारे मैं आप बखूबी ही जानते होंगे लेकिन आप कभी काबार आप UPI पेमेंट करते समय कुछ ऐसी गलतियाँ कर देते है जिसकी वजह से आप अपना पैसे खो सकते है। 

उसी के साथ-साथ जैसे से साइबर क्राइम भी भर रहे तो उससे भी यह पक्की बात नहीं है की आपका पैसा सुरक्षित हो तो इसी वजह से आपको कुछ तरीके के बारे में बताएंगे जिसकी मदद से आप अपने पैसे इन हैकर से सुरक्षित रख पाएंगे। यह सब तरीकों को करना बेहद ही आसान है बस आप यह सुनिश्चित करें की आप इस ब्लॉग को अंत तक पढ़े। 

हालाँकि कुछ ऐसे तरीके भी होंगे जिनकी काफी संभावनाएं है की आपको उनको समझना थोड़ा मुश्किल लगेगा क्योंकि उनमें कुछ ऐसे टेक्निकल टर्म्स होंगे जिन्हें आपको समझने में थोड़ी तकलीफ होंगी लेकिन हम आपको उन टेक्निकल टर्म्स को बहुत ही सरल भाषा में आपको समझायेंगे। तो चलिए अब जानते उन तरीकों के बारे में जिनकी मदद से आप अपने पैसो को सुरक्षित रख सकते हो। 

BHIM UPI ID कैसे बनाये?

अपने UPI app को समय पर अपडेट करते रहे  

अगर आप अपने UPI अकाउंट को साइबर क्राइम से बचाना चाहते है तो आपको अपने UPI app को नियमित तौर पर अपडेट करते रहना चाहिए क्योंकि कंपनी जब भी अपने app का अपडेट लॉन्च करती है तो वो कुछ नये फीचर्स भी देते है जिनकी मदद से आप अपने अकाउंट को साइबर क्राइम से बचा सकते है। 

किसी भी प्रकार के लिंक पर UPI पिन न डाले

आज कल काफी सारे फ़्रॉड लिंक आते होंगे आपके ईमेल और WhatsApp पर जिसमें आपकी UPI डिटेल्स मांगते है आपको इन जैसे फ़्रॉड लिंक से सावधान रहना होगा। हालाँकि कुछ सही और सुरक्षित लिंक भी आते है जो की आपको सच में अपनी सुविधा आपको प्रदान करना चाहते है तो अब यह सवाल उठता है की हम कैसे पता लगाए की वेबसाइट सही है या नहीं। 

तो आप बस एक बात का जरूर ध्यान रखे की जो भी लिंक आपसे आपका UPI पिन पूछ रही हो तो आप बिलकुल समझ जाइये की यह आपके साथ फ़्रॉड हो रहा है क्योंकि खुद NCPI जिसकी फुल फॉर्म भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम” (National Payments Corporation of India) होता है उनकी खुद एक गाइडलाइन है की आप किसी को भी अपना UPI पिन की जानकारी ना दे वरना आपका पैसा खो सकता है। 

फ़्रॉड कॉल से बचे  

काफी लोग आपको सिर्फ लिंक पर क्लिक करके और उसमें कुछ सेंसिटिव जानकारी डालने को नहीं कहते बल्कि काफी लोग आपको कॉल करके भी आपकी सेंसिटिव जानकारियाँ जैसे की आपका UPI पासवर्ड, UPI पिन जैसी जानकारियां आपसे पूछते है। 

आपको बिलकुल भी इन जानकारियों को किसी के भी साथ शेयर ना करें। यह बात खुद NCPI अपने गाइडलाइन में लिखता है की किसी भी UPI यूजर को अपने UPI पिन और पासवर्ड शेयर नहीं करना चाहिए वरना वह साइबर क्राइम का शिकार हो सकता है। 

एक बहुत स्ट्रांग पासवर्ड ही सेट करें  

आप अपने UPI अकाउंट का एक पासवर्ड बनाइये और उस पासवर्ड को आप बहुत ही ज़्यादा स्ट्रॉन्ग बनाइये ताकि कभी भी हैकर आपके UPI अकाउंट को हैक करने की कोशिश करें तो वो आपका पासवर्ड क्रैक ना कर सके। आप अपना पासवर्ड अपने नाम या फिर कुछ भी बहुत ही आसान पासवर्ड ना बनाये वरना आपका UPI अकाउंट हैक हो सकता है। 

अपना UPI पिन भी स्ट्रॉन्ग बनाये  

आप अपना UPI पिन भी बहुत ही स्ट्रॉन्ग बनाये। एक रिपोर्ट के अनुसार 7 प्रतिशत से भी ज़्यादा UPI यूजर अपना UPI पिन सिर्फ एक नंबर को 4 या 6 डिजिट्स तक बार बार लिख उसे अपना UPI पिन सेट कर देते है। उदाहरण के लिए बहुत सारे लोग सिर्फ 4444 या 666666 ही UPI पिन सेट करलेते है और फिर हैकर उनके UPI पिन को बहुत ही आसानी से क्रैक कर लेते है और फिर इसके वजह से वह UPI अकाउंट को हैक करलेते है। तो आप इस बात का ज़रूर ध्यान रखे! 

आप अपना UPI एड्रेस किसी के भी साथ शेयर ना करें  

आप इस बात का भी ध्यान रखे की आप किसी को भी अपने UPI अकाउंट का एड्रेस किसी के भी साथ शेयर ना करें क्योंकि अगर आप अपना UPI एड्रेस शेयर करते है तो इससे काफी ज़्यादा खतरा बन जाता है आपके UPI अकाउंट को हैक करने के लिए। 

और आपको अपने UPI एड्रेस की बजाये आप अपने UPI अकाउंट का QR code शेयर करिये जो की एक तरह से मिडिल मैन की तरह काम करेगा आपके ट्रांसक्शन के समय और ये तरीका बहुत ही सावधानीपूर्वक भी है। 

आप ज़्यादा UPI पेमेंट ऐप को इस्तेमाल ना करें  

NCPI ये सुचना देता है की एक से अधिक UPI या ऑनलाइन भुगतान ऐप का उपयोग न करने की सलाह दी जाती है। कई डिजिटल भुगतान ऐप हैं जो यूपीआई लेनदेन की अनुमति देते हैं, इसलिए, आपको यह देखना होगा कि कौन सा ऐप कैशबैक और पुरस्कार जैसे बेहतर लाभ प्रदान करता है, और उसी के अनुसार अपनी पसंद बनाएं। 

चूंकि UPI इंटरऑपरेबिलिटी प्रदान करता है, इसलिए भुगतान प्लेटफॉर्म, बैंकों या ऐप में निर्बाध हैं। कई UPI ऐप की कोई आवश्यकता नहीं है। 

अपने बैंक की तरफ से आएं मैसेज को जरूर पढ़े  

कभी कभी आपने किसी को भी पैसे ट्रांसफर ना करें हो और लेकिन किसी हैकर ने आपके बैंक अकाउंट से काफी पैसे ले लिए है और बैंक की तरफ से मैसेज आया की आपके इतने पैसे डेबिट हो चुके है लेकिन आप शायद उस मैसेज को ना पढ़ पाए तो फिर आप अपने पैसो वापस लाने में काफी तकलीफ हो सकती है। 

मैसेज में एक चीज लिखी होती है “If that is not you, immediately contact us through this link”. जिसका मतलब अगर आपने अपने पैसे नहीं निकले है तो आप तुरंत इस लिंक पर क्लिक करके तुरंत रिपोर्ट करें। 

अगर आप थोड़ी देर भी करदेते है तो फिर आपको काफी तकलीफों का सामना करना पड़ेगा। इस वजह से आप यह बात सुनिश्चित करले की आप रोज़ एक बार देख ले की आपको कोई बैंक से ऐसे मैसेज ना आएं हो। 

Top crypto billionaires in the world in Hindi

Leave a Comment