बैंक चेक बुक प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन | Cheque book apply application in Hindi

Cheque book apply application in Hindi, बैंक चेक बुक प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन, Bank cheque book application in Hindi, बैंक चेक बुक रिक्वेस्ट एप्लीकेशन फॉर्मेट, बैंक चेक बुक बनवाने के लिए एप्लीकेशन

नमस्कार दोस्तों, आपका हमारी वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत है| आज के इस ब्लॉग में हम आपको बताएँगे की आप नए चेक बुक बनवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे| वैसे तो ज़्यादातर लोगो को एप्लीकेशन लिखना आता ही होगा लेकिन आप में से ज़्यादातर लोग काफी छोटी छोटी गलतियां करते है एप्लीकेशन लिखते समय जो की हो सकता है की आपको भी न पता हो की यह गलतियां है| तो इसलिए हम आपको इस ब्लॉग में सिर्फ बैंक चेक बुक प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे ही नहीं सिखाएंगे बल्कि हम आपको यह भी बताएँगे की आपको किन किन बातो का ध्यान रखना होगा एप्लीकेशन लिखते समय और एप्लीकेशन लिखने का क्या फॉर्मेट होता है|

This is a featured image which describes that this article is on बैंक चेक बुक प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन लिखना

अब आप में बहुत से लोग ये भी सोच रहे होंगे की क्या हम ये काम ऑनलाइन नहीं कर सकते है क्योकि अगर ये ऑनलाइन हो तो आप घर बैठे बैठे आसानी से एप्लीकेशन लिख सकते है| तो इसका है नहीं, आप ऐसा नहीं कर सकते है| आपको यह काम बैंक जाके ही करना होगा और आपको अपनी लिखी हुई एप्लीकेशन बैंक मैनेजर को सबमिट करनी होगी|

हम आपको इस ब्लॉग में हर एक चीज़ बहुत ही सरल भाषा में समझायेंगे जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से अपनी बैंक चेक बुक प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन लिख सकेंगे| हम आपको इस ब्लॉग में आपको दोनों भाषाएँ हिंदी और इंग्लिश में आपको एप्लीकेशन कैसे लिखे यह बताएंगे| वैसे तो हर एक बैंक किसी भी भाषा में आपकी एप्लीकेशन एक्सेप्ट कर लेता है लेकिन अगर आपके बैंक में किसी प्रकार का कंडीशन हो की इसी भाषा में आपको एप्लीकेशन लिखना हो तो आप उस भाषा को चुनकर अपनी एप्लीकेशन लिख सकते है|

तो सबसे पहले हम इस ब्लॉग में आपको बताएँगे की आपको एप्लीकेशन लिखते समय किन किन बातो का ध्यान रखना चाहिए और फिर आपको चेक बुक एप्लीकेशन लिखने का फॉर्मेट बताएँगे| फिर हम आपको हिंदी और इंग्लिश में एप्लीकेशन के सैंपल दिखाएंगे जो की आप ऐसा भी समझ सकते है की हम आपको उदाहरण दे कर समझा रहे है| तो चलिए इस ब्लॉग को शुरू करते है|

बैंक अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे?

Cheque Book Application लिखते समय ध्यान रखने योग्य बातें

अब हम आपको बताएँगे की आपको बैंक चेक बुक प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन लिखते समय किन किन बातो का ध्यान रखना चाहिए| जो भी चीज़े हम आपको बताएँगे वो चीज़े न की सिर्फ बैंक एप्लीकेशन के समय बल्कि हर प्रकार की एप्लीकेशन में इन चीज़ो का ध्यान रखना पड़ेगा|

  • आप इस बात का सुनिश्चित करले की आप बैंक को किस भाषा में एप्लीकेशन देंगे|
  • आप किसी भी प्रकार की कटा पिटी अपने एप्लीकेशन लेटर पर न करे|
  • आप अपनी लिखावट को सही रखे|
  • आप जिस पेज पर एप्लीकेशन लिखें वो पेज बिलकुल सही हो उसमें किसी भी प्रकार के दाग या गन्दगी न हो|
  • और अगर आप कंप्यूटर से टाइप कर रहे हो तो आप इस बात का ध्यान रखे की आप जिस फॉण्ट में लिख रहे हो वो फॉर्मल लगे|

Cheque book apply application लिखने का format

  • सबसे पहले तो आप बैंक मैनेजर को सम्बोधित करे|
  • उसके बाद आप अपने बैंक का नाम और पता लिखे|
  • फिर आप दिनांक डाले| आप वो दिनांक डालें जिस दिनांक पर आप यह एप्लीकेशन लिखेंगे|
  • उसके बाद आप विषय डालेंगे| आप विषय में नए चेकबुक अप्लाई करने को लिखेंगे| |
  • उसके बाद आप सर या मैडम को इज़्ज़त देते हुए अपने एप्लीकेशन की शुरुआत करेंगे|
  • फिर उसके बाद आप तीन पैराग्राफ में अपनी एप्लीकेशन को लिखेंगे
  • उसके बाद आप अंत में एक धन्यवाद करते हुए कुछ अक्षर लिखेंगे|
  • फिर आखिर में आप अपना नाम लिखेंगे|

उदाहरण – बैंक चेक बुक प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन हिंदी और अंग्रेजी में

अब हम आपको बताएँगे की आप बैंक चेक बुक प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन हिंदी और इंग्लिश में कैसे लिख सकते है| एक तरीके से आप यह समझ सकते है की हम आपको बता उद्धारण दे रहे की आप कैसे हिंदी और इंग्लिश में चेक अप्लाई करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिख सकते है| तो चलिए जानते है की आप कैसे चेक अप्लाई करने के लिए एप्लीकेशन लिख सकते है|

बैंक चेक बुक प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन हिंदी में

सेवा में,

श्रीमान बैंक प्रबंधक

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया(यहाँ पे आप अपने बैंक का नाम लिखे)

अलीगढ, उत्तर प्रदेश(यहाँ पे आप अपनी बैंक का एड्रेस लिखे)

विषय – चैकबुक हेतु प्राथना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है की मेरा नाम परम(यहाँ पे आप अपना नाम लिखे) है| मेरा खता नंबर 123456789(यहाँ पे आप अपना बैंक अकाउंट नंबर डालेंगे) है| में आपके यहाँ दो वर्षो से आपके बैंक का खाताथारी हूँ और महोदय, मुझे मेरे खाते से संबंधित चैकबुक की आवयशकता है| दरअसल मेरी चैकबुक ख़तम हो गयी है| इसलिए में आपसे अनुरोध करता हूँ की मेरे खाते से संबंधित एक नयी बैंक चैकबुक जल्द से जल्द जारी कर दिया जाए|

अतः महोदय आपसे आशा है की आप जल्द से जल्द मेरे खाते से संबंधित नई चैकबुक जारी कर दीजिये| जिसके लिए में आपका हमेशा आभारी रहूँगा|

आपका विश्वासी

नाम – परम (यहाँ पे आप अपना नाम लिखे)

पता – अलीगढ(यहाँ पे अपना पूरा पता लिखे)

फ़ोन नंबर – 1234567890 (यहाँ पे आप वो फ़ोन नंबर डालें जो की आपके खाते से लिंक हो)

हस्ताक्षर – परम(यहाँ पे आप अपने हस्ताक्षर करेंगे और ध्यान रखे की आप जो हस्ताक्षर करे वो आपके बैंक में रेजिस्टर्ड हस्ताक्षर से मैच हो)

ATM card बनवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे?

Cheque book apply application in English

To

The bank manager

BANK Name

Bank branch

Subject- requesting for issue new chequebook

Respected Sir/Madam

With due respect, I beg to state that my name is [your name] and I am an account holder in your bank and my account number is [Your account number].As my previous chequebook is currently used up so I request you to issue a new Chequebook for me as soon as possible. Also, I provide my bank details below. Kindly check this and contact me if any other information require. I will be thankful for you.

Bank details;

Account holder- [Your name]

Account number-[Your account number]

Mobile number-[Your registered mobile number]

Sincerely,

[Your name]

[Your signature same as the signature do in your account]

[Date]

Leave a Comment